बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने ज्यादातर लुक में सिंपल ही नजर आती हैं, अपनी इसी सादगी के चलते वे फैंस के बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं
अगर इस गुड़ी पड़वा आप सादगी के साथ पारम्परिक मराठी लुक के साथ तैयार होना चाहती हैं तो श्रद्धा का येलो-ब्लू साड़ी लुक बेस्ट है
पहाड़ों की क्वीन कंगना रनौत वैसे तो हर लुक में बेहद प्यारी लगती हैं, लेकिन जब वह पारंपरिक लिबाज में आती हैं , तो उनका अलग ही रूप निखरकर सामने आता है
वहीं उनका मराठी लुक भी कमाल का है, इस बार आप धाकड़ क्वीन के पिंक-गोल्डन साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं
कृति सेनन को कई बार एथिनिक लुक में देखा गया है, उनका ये लुक लुक्स के बीच रिक्रिएट भी होता है
हर लुक में खूबसूरत नजर आने वालीं एक्ट्रेस का मराठी लुक तारीफ का मोहताज नहीं, उनका रेड-ग्रीन साड़ी लुक इस गुड़ी पड़वा के लिए बेस्ट हो सकता है
एक्ट्रेस काजोल का मराठी लुक भी बेहद खूबसूरत है, गोल्ड ज्वेलरी के साथ ब्लू-रेड बॉर्डर साड़ी में काजोल ‘मराठी मुल्गी’ के शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के इस मराठी लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं
एक्ट्रेस ने बेहद सिंपल ब्लू और ऑरेंज बॉर्डर वाली साड़ी को सलिखे से पहना हुआ है इसके साथ पर्ल्स वाला नेकलेस और नाक में नथनी पहन कर अपने लुक को पूरा किया है
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली इन दिनों फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं, उनके हर लुक को महिलाओं द्वारा खूब सराहा जाता है
आप एक्ट्रेस के इस लुक को केरी करें, जो आपको बेहद ही खूबसूरत लुक देगा, रूपाली ने ग्रीन और मेहरून कलर की साड़ी पहनी है
इसके साथ पफ स्लीव ब्लाउज और बहुत ही एलिगेंट ज्वेलरी कैरी की है, साथ ही बालों में उन्होंने सुंदर सा बन बनाया है
Gudi Padwa 2025 Look: गुड़ी पड़वा पर नजर आएंगी ‘गॉर्जियस’, ये स्टाइल देंगी ट्रेडिशनल लुक