Green Saree For Mehendi: ग्रीन साड़ी के साथ मेहंदी के लिए बॉलीवुड से लें फैशन इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Green Saree for Mehendi: ग्रीन साड़ी के साथ मेहंदी के लिए बॉलीवुड से लें फैशन इंस्पिरेशन

image 6122325

बॉलीवुड दीवा और फैशन आइकॉन माधुरी दीक्षित इस साड़ी लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

image 2546551

माधुरी ने इस लुक में हेवी बॉर्डर और डिजाइनर ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की प्लेन सिल्क साड़ी को कैरी किया है।

image 1659695

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इस लुक में बेहद खूबसूरत पिंक फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली ग्रीन साड़ी को स्टाइल किया है। 

image 5087858

मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन के साथ कैटरीना ने साड़ी को फ्री पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया है। जिसे आप भी लॉन्ग लेयर्ड इयररिंग्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।

image 3718256

जाह्नवी के इस लुक की बात करें तो उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की बेहद खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी को कैरी किया हैं।

image 1126072

आप भी ग्रीन प्रिंटेड साड़ी के साथ सटल मेकअप और कंट्रास्ट कलर झुमके ट्राई कर सकती हैं।

image 4030401

लापता लेडीज की फूल कुमारी यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस नितांशी गोयल का ये ग्रीन साड़ी लुक काफी खूबसूरत है।

image 5610841

इस लुक में नितांशी गोयल बेहद खूबसूरत ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आ रही हैं। जिसे उन्होंने खूबसूरत चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है

image 9025715

 ग्रीन साड़ी के साथ सिंपल वी नेक गोल्डन ब्लाउज काफी खूबसूरत लग रहा है।

image 5614034

साउथ इंडियन ब्यूटी रश्मिका मंदाना अक्सर अपने साड़ी लुक्स से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। 

image 5625478

रश्मिका ने गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ बेहद खूबसूरत ग्रीन कलर की साड़ी को स्टाइल किया है।

image 5303673

 हैवी ब्लाउज डिजाइन के साथ रश्मिका का मेकअप और बन हेयर स्टाइल लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। ऐसे में आप भी रश्मिका का ये साड़ी लुक स्टाइल कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।