Ananya Panday के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, Forbes Asia की लिस्ट में शामिल हुआ एक्ट्रेस का नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ananya Panday के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, Forbes Asia की लिस्ट में शामिल हुआ एक्ट्रेस का नाम

फोर्ब्स एशिया लिस्ट में अनन्या पांडे का नाम दर्ज

अनन्या पांडे ने फोर्ब्स ’30 अंडर 30 एशिया 2025′ लिस्ट में अपनी जगह बनाई, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी शानदार एक्टिंग और अचीवमेंट्स ने उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाई है। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की कतार लग गई है, जो उनकी सफलता का प्रमाण है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों लगातार अपनी शानदार एक्टिंग और अचीवमेंट्स के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘केसरी 2’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके किरदार और परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा। अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, अनन्या ने एक बड़ा इंटरनेशनल मुकाम हासिल किया है। वह फोर्ब्स की पॉपुलर ‘30 अंडर 30 एशिया 2025’ लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

 Forbes Asia

क्या है फोर्ब्स एशिया

फोर्ब्स हर साल एशिया के उन यंग टैलेंट्स की लिस्ट जारी करता है, जिन्होंने 30 साल की उम्र से पहले अपनी-अपनी फीलड में खास मुकाम हासिल किया होता है। इस साल की लिस्ट में मनोरंजन, संगीत, टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया और अन्य क्षेत्रों की उभरती हस्तियों के नाम शामिल हैं। अनन्या पांडे का नाम इस लिस्ट में शामिल होना न केवल उनके लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी गर्व की बात है।

 Forbes Asia

कलाकार ने दी बधाई

अनन्या के इस नए अचीवमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की कतार लग गई है। फैंस से लेकर इंडस्ट्री के उनके साथी कलाकार भी उन्हें इस अचीवमेंट पर बधाई दे रहे हैं। यह अचीवमेंट दिखाता है कि अनन्या ने न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी अपनी पहचान बना ली है।

ईशान खट्टर की नाम हुआ शामिल

इसी लिस्ट में एक्टर ईशान खट्टर का नाम भी शामिल हुआ है, जो कि इंडस्ट्री के उभरते सितारों में से एक हैं। ईशान को हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘रॉयल्स’ में देखा गया, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वे इससे पहले भी कई हिंदी फिल्मों और इंटरनेशनल वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके है. हालांकि पिछले कुछ समय से ईशान लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस लिस्ट में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया है।

 Forbes Asia

यूट्यूबर Jyoti Malhotra का Suspend हुआ Instagram Account, देशद्रोही का लगा आरोप

इस सिंगर ने बनाई अपनी जगह

फोर्ब्स की 2025 की इस लिस्ट में एक और भारतीय नाम शामिल है और वह हैं सिंगर अनुव जैन। अपनी सॉफ्ट मेलोडीज और इमोशनल लिरिक्स के लिए पहचाने जाने वाले अनुव जैन आज युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कम समय में जो मुकाम हासिल किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है।

 Forbes Asia

यंग जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन

तीनों कलाकारों का इस लिस्ट में शामिल होना भारतीय एंटरटेनमेंट और म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी अचीवमेंट है। यह दिखाता है कि इंडियन टैलेंट अब सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल स्टेजेस पर भी अपनी पहचान बना रहे है. फोर्ब्स की इस लिस्ट में शामिल होना न केवल इन सितारों के लिए सम्मान की बात है, बल्कि देश के लाखों युवाओं के लिए इंस्पिरेशन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।