फिल्म जग्गा जासूस से हटाये जाने पर गोविंदा का फूटा गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म जग्गा जासूस से हटाये जाने पर गोविंदा का फूटा गुस्सा

NULL

अब तक की हालिया प्रमोशन में आपको जग्गा जासूस के पोस्टर तले सिर्फ रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ही दिखे होंगे पर अब इसमें एक नया नाम उभर कर आ रहा है. जी हाँ पहले कुछ इस तरह की खबरे सामने आयी थी की शायद इस फिल्म में गोविंदा ने भी एक केमियो प्ले किया है पर अब गोविंदा का लुक सामने आने पर साफ़ हो गया है गोविंदा इस फिल्म में शामिल है। हालिये जारी की गयी तस्वीरों में गोविंदा का ये नया लुक सामने आया है।

2 36लेकिन पता चला है कि निर्देशक अनुराग बसु ने गोविंदा की भूमिका को हटा दिया है। एक साक्षात्कार में बसु ने पुष्टि की कि अभिनेता को फिल्म में नहीं देखा जाएगा और जाहिर है गोविंदा इसके बारे में उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने निर्माताओं के खिलाफ अपना क्रोध व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

3 26आएये नजर डालते है क्या कहा गोविंदा ने अपने हालिया ट्वीटस में जिसमे उनका गुस्सा साफ़ दिखाई देता है

twwet

twwt

tw

उम्मीद है फिल्म के ऊपर इसका असर न पड़े पर निर्देशक अनुराग बासु के रिश्ते जरूर गोविंदा के साथ खराब हो गए है।  रणबीर कपूर और कटरीना की तरफ से अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है बाकि समय बतायेगा की गोंविदा को हटाना इस फिल्म को फायदा पहुंचाएगा या नुक्सान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।