एक्टर गोविंदा के पैदा होते ही पिता ने गोद में लेने से कर दिया था इनकार, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टर गोविंदा के पैदा होते ही पिता ने गोद में लेने से कर दिया था इनकार, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने इस देश को कई सारे एंटरटेनर्स दिए है, लेकिन इस लिस्ट आज भी गोविंदा का

बॉलीवुड
इंडस्ट्री ने इस देश को कई सारे एंटरटेनर्स दिए है, लेकिन इस लिस्ट में आज भी गोविंदा
का नाम सबसे ऊपर है।
80 और 90 के दशक में जब भी गोविंदा को बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते देखा गया तो लोग
तालियां बजाने के लिए मजबूर गए। गोविंदा के अभिनय के साथ साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग
लोगों को बेहद पसंद आई, जिसकी वजह से आज भी गोविंदा बॉलीवुड के
हीरो नंबर 1’ है। गोविंदा आज अपना 59वां जन्मदिन मना
रहे है।

Happy birthday Govinda: Throwback when the actor had signed 70 films at the  same times | Hindi Movie News - Times of India

गोविंदा के
एक्टिंग करियर में एक मुकाम ऐसा भी आया था कि वो बॉलीवुड के तीनों खानों से भी अकेले
ही कांटे की टक्कर देने में पीछे नहीं रहते थे। शायद आज भी इस इंडस्ट्री को उनके
ऐसा जैसे एक्सप्रेशन देने वाला और उनके जैसे एंटरटेनर नहीं मिल पाया है, लेकिन इस
फिल्मी दुनिया में गोविंदा ने अपना ये मुकाम इतनी आसानी से हासिल नहीं किया है। एक
साथ करीब 50 फिल्में ऑफर होने वाले इस एक्टर की जिंदगी में एक वो दौर भी था जब जन्म
के समय उनके पिता ने ही उन्हें गोद में लेने से मना कर दिया था।

1671609129 96146199 1146204765721426 3820730544536591701 n

दरअसल, गोविंदा
के जन्म से कुछ समय पहले उनकी मां निर्मला देवी साध्वी बन गई थीं, जिसके बाद गोविंदा
के माता पिता के बीच दूरियां बढ़ती चली गई। इन सबके के पीछे गोविंदा के पिता
उन्हें ही इसका कारण समझने लगे। पिता की नाराजगी अपने बेटे को लेकर इस कदर बढ़ती
चली गई कि जन्म के बाद उनके पिता अरुण कुमार आहूजा ने गोविंदा को गोद में लेने से
ही मना कर दिया। हालांकि
, बाद में परिवार के काफी समझाने के बाद इन
दोनों के बीच सारे गिले शिकवे दूर भी हो गए थे।

Govinda Filmography, Movies List, Box Office Collection with HIT or Flop  Verdict

बता दें कि गोविंदा के पिता खुद एक एक्टर थे और उनकी मां एक
सिंगर। फिल्मी परिवार से ताल्लुख होने के बाद भी गोविंदा के मां बाप उनके एक्टिंग
करने के खिलाफ थे। इसके पीछ की वजह थी गोविंदा के पिता का डूबता हुआ एक्टिंग करियर।
महज 13-14 साल की उम्र से ही गोविंदा फिल्मों में आना चाहते थे
, लेकिन उनकी मां इसके सख्त खिलाफ थीं। वो नहीं चाहती थीं कि गोविंदा को भी उनके
पिता की तरह इस इंडस्ट्री में आर्थिक तंगी झेलनी पड़े।

When You're Successful, Many Try To Pull You Down, People Change With Time  Here,” Says Govinda - RVCJ Media

माता पिता से
सपोर्ट न मिलने क बावजूद भी गोविंदा ने वहीं किया जो उनका दिल चाहता था। वो अपनी मां
को बिना बताए फिल्म स्टूडियो के चक्कर काटा करते थे। गोविंदा कई फिल्मों के लिए
ऑडीशन देते
, लेकिन उस समय नए हीरो के साथ कोई डॉयरेक्टर रिस्क
लेने मूड में नहीं था, लेकिन एक दिन जब गोविंदा ने अपने मामा को अपने डांस और
एक्शन सीन के कैसेट भेजे तो उनके मामा ने उन्हें अपनी फिल्म में लेने का फैसला
किया। इसके बाद क्या हुआ वो शायद हर कोई जानता होगा। गोविंदा देखते ही देखते
इंडस्ट्री के हीरो नंबर 1 हो गए और आज भी उनकी जगह कोई नहीं ले पाया और शायद आगे भी
कोई नहीं ले पाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।