हॉलीवुड फिल्‍म ‘अवतार’ को गोविंदा ने ठुकरा दिया था, कहा- मैंने सुझाया था फिल्‍म का टाइटल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हॉलीवुड फिल्‍म ‘अवतार’ को गोविंदा ने ठुकरा दिया था, कहा- मैंने सुझाया था फिल्‍म का टाइटल

हॉलीवुड की सुपरहीट फिल्म अवतार तो आपको याद ही होगी। बता दें कि बॉलीवुड के फेमस अभिनेता गोविंदा

हॉलीवुड की सुपरहीट फिल्म अवतार तो आपको याद ही होगी। बता दें कि बॉलीवुड के फेमस अभिनेता गोविंदा को जेम्स कैमरून की अवतार फिल्म में एक रोल ऑफर किया गया था। लेकिन गोविंदा ने उस रोल को करने से मना कर दिया था। 
1564492659 avatar
हालांकि फिल्‍म में रोल करने से गोविंदा ने इंकार कर दिया था, लेकिन गोविंदा ने ही फिल्म का टाइटल का सुझाव दिया था। इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में किया है। गोविंदा ने इस पर बात करते हुए कहा कि इस बात से कैमरन बहुत परेशान थे कि साल साल फिल्‍म को बनने में लग जाएंगे। 
1564492745 govinda
यह खबर इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि अवतार फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी और वह पहली 3डी एनिमेटेड फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। अवतार की शानदार सफलता के बाद डायरेक्टर जेम्स कैैमरून ने फिल्म के आगे 4 पार्ट्स बनाने की घोषणा कर दी थी। 
1564492798 avtaar
अवतार फिल्म के 10 साल बाद सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि इस फिल्म में अहम किरदार गोविंदा को ऑफर किया गया था जिसे उन्होंने मना कर दिया था। 

क्यों ऑफर गोविंदा ने ठुकराया था?

1564492906 james
गोविंदा ने इस ऑफर को ठुकारने की असली वजह बताते हुए कहा कि कैमरन चाहते थे कि मैं 410 दिन तक उनके साथ ही शूटिंग करूं, लेकिन मेरे जैसे एक्टर के लिए बॉडी पेंट कराना बहुत मुश्किल था। इस वजह से मैंने ऑफर ठुकरा दिया। हालांकि जैसे मैंने उनको बोला था कि फिल्‍म सुपरहिट रहेंगी, फिल्म उतनी ही लोगों को पसंद आई। 

गोविंदा ने ठुकराए थे इन फिल्मों के रोल

गोविंदा ने अपने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अवतार के अलावा चांदनी, ताल, गदर और देवदास इन सभी सुपरहीट फिल्मों के मुख्‍य ऑफर ठुकरा दिए हैं। 
1564492967 govinda
उन्होंने कहा कि गदर इसलिए नहीं की क्योंकि उसकी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे लगा कि मैं इतनी गालियां कैसे दूंगा। इतना ही नहीं चांदनी फिल्म में उन्हें विकलांग का रोल दिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।