Govinda Daughter Tina: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने फिल्मों को कहा अलविदा, जानिए कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Govinda Daughter Tina: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने फिल्मों को कहा अलविदा, जानिए कारण

tina.ahuja17319386253504077624282977460346584139

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने 2015 में गिप्पी ग्रेवाल और धर्मेंद्र के साथ सेकेंड हैंड हस्बैंड से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

tina.ahuja17295159503483754748932464105346584139

हालांकि वह अभिनय में ज्यादा सफल करियर नहीं बना सकीं, लेकिन टीना कभी-कभी कुछ म्यूजिक वीडियो में काम करती रहीं।

tina.ahuja16832124453095332794205000666346584139

वहीं टीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने एक्टिंग को गुडबाय कह दिया है और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे अब क्या कर रही हैं।

tina.ahuja16862262423120614360098313636346584139

टीना आहूजा ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एक स्टार किड के रूप में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का खुलासा किया और कबूल किया कि फिल्मों में उनकी जर्नी उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई।

tina.ahuja17136015093350254745780081970346584139

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे गोविंदा की बेटी होने की वजह से कुछ हिचकिचाहट के कारण कोई भी कास्टिंग डायरेक्टर उनका ऑडिशन नहीं लेना चाहता था।

tina.ahuja17212953133414795052001190980346584139

टीना ने कहा, मैं बहुत जल्दी आगे बढ़ गई क्योंकि एक समय के बाद, जब लोग मुझसे कहते थे, ‘तुम्हारे घर में एक संस्थान है, तुम बाहर ऐसा क्यों कर रही हो?’ तो मुझे लगा कि यह बहुत परेशान करने वाला है।

tina.ahuja17305585943492501082184780862346584139

टीना ने रियलिटी शो में शामिल होने पर कहा, मेरे पास है, लेकिन मैं बहुत कंफर्टेबल नहीं हूं, मैं बहस करने में अच्छी नहीं हूं। और मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी सुबह की रूटिन के बिना पर्सनली सर्वाइव कर सकती हूं।

tina.ahuja17160955183371176006525725329346584139

टीना ने ‘स्टार किड’ होने से जुड़ी स्टीरियोटाइप को लेकर खुलासा किया कि कई लोगों ने मान लिया था कि वह ऑडिशन या लुक टेस्ट के लिए तैयार नहीं होंगी।

इंटरव्यू में आगे टीना ने बताया कि वह अब अपने पिता के साथ मिलकर काम करती हैं और उनके प्रोजेक्ट्स में उनकी मदद करती हैं। इस वजह से उनकी लाइफ में एक पॉजिटिव चेंज आया है।

tina.ahuja17300045323487853273091315560346584139

टीना कहती है ‘मैंने सोचा कि मैं पापा के साथ काम करने के साथ ही वो चीजें करूंगी जिससे मुझे खुशी मिलती है। मुझे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि मैंने काफी सारी चीजें पीछे छोड़ दी है’।

tina.ahuja17141239593354637368516737119346584139

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।