90 के दशक के दिग्गज अभिनेता गोविंदा का नाम आए दिन लाइमलाइट में बना रहता है। लेकिन इस वक्त जिस कारण वह सुर्खियों में हैं, उसके चलते सिनेमा जगत में सनसनी फैल गई है। ऐसी खबरें चल रही हैं कि 37 साल के बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अलग हो सकते हैं। डिवॉर्स रूमर्स को लेकर कपल चर्चा में बना हुआ है।
कैसे फैली अफवाह?
दरअसल एक साइट पर हाल ही में ये खबर बिना किसी फैक्ट चेक के छापी गई कि गोविंदा का तलाक हो रहा है. फिर बाद में वो खबर हटा भी दी गई. ऐसे में ये गलत खबर बिना फैक्ट चेक किए लोगों ने फैला दी. जबकी हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वो और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं. दोनों का शेड्यूल मैच नहीं करता है इसलिए वे ऐसा करते हैं. लेकिन दोनों के बीच कैसा भी मनमुटाव नहीं है. गोविंदा और सुनीता की बात करें तो दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों की शादी के 37 साल हो चुके हैं. दोनों कई मौकों पर साथ में नजर आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातें करते हैं.
अफेयर की है चर्चा
खबरें हैं कि गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. Reddit की एक पोस्ट मुताबिक, गोविंदा का तलाक हो वाला है. सुनीता ने हाल ही के कई इंटरव्यू में गोविंदा के अफेयर को लेकर हिंट दे चुकी हैं. वो दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं क्योंकि उनके शेड्यूल मैच नहीं करते.
हालांकि, गोविंदा और सुनीता की तरफ से तलाक और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल रिएक्ट नहीं किया गया है. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये गोविंदा और सुनीता ही बता सकते हैं.
गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं सुनीता?
सुनीता ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं. सुनीता ने कहा था कि वो ज्यादातर अलग-अलग रहते हैं. सुनीता बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं. वहीं गोविंदा फ्लैट के सामने एक बंगले में रहते हैं.
इसके अलावा सुनीता ने कहा था, ‘कभी भी किसी भी आदमी पर भरोसा मत करो. लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं. वो कहां जाएगा? पहले कभी कहीं नहीं जाता था और अब मुझे पता नहीं…’ सुनीता ने कहा था- मैं पहले बहुत सिक्योर थी. लेकिन अब नहीं हूं. 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं. गोविंदा ने 60 पूरे कर लिए हैं. कौन जाने वो क्या कर रहा है. मैंने गोविंदा को बोला कि 60 के हो गए हो सठियाना मत.
37 साल पहले रचाई थी शादी
जब गोविंदा अपने एक्टिंग करियर के पीक पर थे, तब उन्होंने सुनीता आहूजा को अपना जीवनसाथी चुना। 37 साल पहले 1987 में गोविंदा ने सुनीता के शादी रचाई थी। हालांकि, शादी से पहले कई एक्ट्रेसेज के साथ अभिनेता का नाम जुड़ा था और सगाई के बाद भी वह इस मामले को लेकर चर्चा में रहे थे। लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी सुनीता ने गोविंदा का साथ नहीं छोड़ा था।
आरती ने क्या कहा?
माम-मामी गोविंदा और सुनीता की तलाक की अफवाहों के बारे में रिएक्ट करते हुए आरती ने कहा- मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी मुंबई नहीं हूं. तो मैं किसी के साथ भी टच में नहीं हूं. लेकिन मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि ये पूरी तरह से गलत खबर है. ये सिर्फ अफवाह है क्योंकि उन दोनों की बॉन्डिंग बहुत स्ट्रॉन्ग है. बीते सालों में दोनों ने एक शानदार रिश्ता बनाया है. भला वे तलाक क्यों लेंगे. मुझे नहीं पता की ऐसी झूठी अफवाहें लोगों के पास कहां से पहुंचती हैं. लोगों को उनकी प्राइवेसी का बचाव करना चाहिए. यहां तक कि एक बार तो मेरे तलाक की भी खबरें फैल गई थीं. लेकिन इन सबसे कुछ नहीं होता है बस टेंशन बढ़ती है.