Salman Khan को धमकी देने वालो के ऊपर सरकार ने उठाया एक बड़ा कदम, पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan को धमकी देने वालो के ऊपर सरकार ने उठाया एक बड़ा कदम, पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस

लम्बे समय से सलमान खान की जान पर खतरा बना हुआ हैं उन्हें कई बार जान से मारे

जैसा की सभी ने देखा सलमान खान को कई दिनों से धमकियां मिल रही हैं। उनकी जान को लेकर लगातार खतरे के बादल उन पर मंडरा रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों एक इसी के चलते एक नाबालिग को पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस को धमकी भरा मेल भेजने वाले शख्स की काफी दिनों से अबतक तलाश है। अब इस शख्स के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। गौरतलब है ये संदिग्ध आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और यूके में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। 
1683609002 unnamed
मार्च में दी थी धमकी
1683609028 salmankhan41682321415
जानकारी के अनुसार इस आरोपी ने मार्च महीने में गोल्डी बरार के नाम से सलमान के करीबी को धमकी भरा ईमेल भेजा था, जिसमें सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी। इस ईमेल के बाद सलमान के दोस्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस इस शख्स की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अब तक पुलिस को इस शख्स की जानकारी नहीं मिल पाई है। जिस वजह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
सलमान खान वर्क फ्रंट 
1683609048 salman khan new look from kisi ka bhai kisi ki jaan
इस बीच, काम के मोर्चे पर बात करे तो, सलमान को हाल ही में एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था, जिसने समीक्षकों से नकारात्मक समीक्षा प्राप्त करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

सलमान अगली बार आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ में अभिनेता कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे। फिल्म दिवाली 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।