बिग बॉस में एंट्री को लेकर गोरी नागोरी ने दिया ये बड़ा हिंट, वीडियो बना एंट्री का प्रमाण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस में एंट्री को लेकर गोरी नागोरी ने दिया ये बड़ा हिंट, वीडियो बना एंट्री का प्रमाण

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई नए ट्विस्ट और टर्न्स

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई नए ट्विस्ट और टर्न्स आते ही रहते हैं। शो जहां अब अपने बीच पड़ाव और फिनाले के करीब जाते हुए दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में शो में मौजूद कंटेस्टेंट फिनाले की रेस में जाने लिए हर मुमकिन कोशिस करने में लगे हुए हैं। लेकिन शो के मेकर्स भी कंटेस्टेंट की राहो में कम मुश्किल खड़े नहीं करते हैं। ऐसे में अब एक और मुश्किल खड़ी होते हुए दिखाई दे रही हैं। 
1670927185 313919825 201911628972569 4173849724603247002 n
दरअसल कंटेस्टेंट की गेम को और हार्ड बनाते हुए शो के मेकर्स लगातर वाइल्ड कार्ड की एंट्री कराते रहते हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर दो कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं। विकास मानकतला और श्रीजिता डेने बटोर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री ली हैं। ऐसे में अब एक और कंटेस्टेंट के घर में एंट्री लेने की हिंट मिल रही हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गोरी नागोरी हैं, जो कुछ समय पहले ही ‘बिग बॉस 16’ से एविक्ट हुई हैं। और ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि गोरी नागोरी के फैंस ऐसा कह रहे हैं।
1670927203 316303291 2389639677850020 4279585020598268656 n
दरअसल गोरी गोरी नागोरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में गोरी नागोरी रोमांटिक सॉन्ग ‘तेरी आदत हुई’ पर अपनी कातिल अदाएं दिखा रही हैं। यह वीडियो उन्होंने अपनी वैनिटी वेन में बनाया है। इस वीडियो के साथ गोरी नागोरी ने कैप्शन में लिखा, ‘तेरी आदत हुई।’ गोरी नागोरी ने इस वीडियो को कलर्स और बिग बॉस को टैग किया है। 

वही गोरी के इस पोस्ट पर अब फैंस लगातर कमेंट  करते हुए दिखाई दे रहे हैं। और लगातार एक्ट्रेस से घर में वापसी करने की गुजारिश करते हुए भी दिख रहे हैं। वही गोरी के इस पोस्ट पर फैंस लगातर कमेंट भी कर रहे हैं। जहां कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है – ‘प्लीज आप वापस आ जाओ बिग बॉस में। 
1670927247 317025749 191282806765059 1695765873606261737 n
दूसरे फैन ने लिखा, ‘प्लीज बिग बॉस 16 में कमबैक कर लो,वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर।’ हालांकि, एक फैन ने यह भी लिखा, ‘बिग बॉस में डर गई,वरना अर्चना को पूरी टक्कर देती।’ इसके अलावा, फैंस ने वीडियो पर फायर और हार्ट के इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।