Vicky Kaushal के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन रिलीज होगी कियारा-भूमि स्टारर Govinda Mera Naam! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vicky Kaushal के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन रिलीज होगी कियारा-भूमि स्टारर Govinda Mera Naam!

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म गोविंदा मेरा नाम की रिलीज डेट सामने आ चुकी

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म गोविंदा मेरा नाम की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। बता दें कि दर्शकों को फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार था। फिल्म की काम भी काफी समय पहले ही पूरा हो चुका था। पहले फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की खबर आ रही थी। लेकिन उसके बाद फिल्म को औटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की खबर आई। अब एक बार फिर फिल्म को लेकर खबर आ रही है। 
विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा मेरा नाम का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार है। बता दें कि पहले इस फिल्म को वरुण धवन को कास्ट किया गया था। फिर किसी वजह से ये फिल्म विक्की कौशल के झोली में आ गिरी। वरुण धवन ने फिल्म के लिए पोस्टर शूट भी करा लिया था। हालांकि तब फिल्म को मिस्टर लेले नाम दिया गया था।  
गोविंदा मेरा नाम को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के साथ-साथ वायकॉम18 स्टूडियो ने भी प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल कियारा और भूमि दोनों एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिल्म को जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। 
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को 16 दिसंबर, 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि फिल्म को लेकर मेकर्स के पास कई डेट्स थे लेकिन आखिरी में 16 दिसंबर को लॉक कर दिया गया है। रिपोर्ट में ये भी बताया कि जल्द ही फिल्म मेकर्स इस डेट की घोषणा भी करेंगे। 
बता दें कि विक्की कौशल और कियारा आडवाणी इससे पहले भी ओटीटी फिल्म लस्ट स्टोरीज में साथ नजर आ चुके हैं। वहीं, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ भी विक्की भूत – पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप में नजर आ चुके हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।