इन दिनों बॉलीवुड में एक ही रंग चढ़ा हुआ है और वो रंग है किंग खान शाहरुख खान की। भाई 4 साल बाद SRK ने क्या कमबैक किया हैं। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शाहरुख खान की मूवी जमकर धमाल मचा रही हैं। ऐसे में अब शाहरुख खान के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं। जिसे सुनकर आप भी ख़ुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल अभी तक अगर आपने पठान नहीं देखी हैं। तो अब आप कम पैसे में पठान आसानी से देख सकते हैं। नहीं समझे…दरअसल इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान की टिकट अब सस्ती कर दी गयी हैं। बता दे की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की ‘पठान’ की टिकट की कीमतें तकरीबन 25% कम किए जाने की उम्मीद है।
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-ब्रेकिंग नंबर बनाने के बाद मेकर्स ‘स्पीड को बनाए रखना’ चाहते हैं क्योंकि इससे दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। स्पाई-एक्शन थ्रिलर ने पहले ही ग्लोबली 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं डोमेस्टिक मार्केट में फिल्म ने लगभग 300 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक मल्टीप्लेक्स और दो सिंगल स्क्रीन थिएटर के मालिक ने कहा कि पठान की टिकट की कीमत में गिरावट हर जगह एक समान नहीं होगी। उन्होंने कहा, “एरिया के आधार पर, यह 10 से 30 प्रतिशत तक हो सकती है.” तो वही एक थिएटर ओनर ने कहा की ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि वीक डेज के दिनों में देखी गई कम फुटफॉल का मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कहा, “वीकेंड में कीमतें फिर से थोड़ी बढ़ सकती हैं। आदित्य चोपड़ा दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने में सफल रहे हैं.”
बता दे की पठान के रिकॉर्ड तोड़ परफॉरमेंस के बाद पहली बार फिल्म के स्टार कास्ट शाहरुख खान,दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मीडिया वालो के साथ रूबरू होने के लिए आए थे। जहां इस दौरान तीनों ही स्टार्स काफी ज्यादा मस्ती-मजाक करते हुए भी दिखे थे। किंग खान ने इस दौरान दीपिका पादुकोण के लिए गाना भी गाया तो वही जॉन अब्राहम को किस करते हुए भी नजर आए थे।