मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल के घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी को मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया। कपल के माता-पिता बनने की खबर पर इंडस्ट्री और फैंस से बधाइयों की बाढ़ आ गई है।
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। बता दें, मशहूर सिंगर और सॉन्गराइटर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल ने अपने जीवन की एक नई शुरुआत की है और कपल अब माता-पिता बन गए हैं। खास बात यह है कि उनके घर में एक नहीं, दो-दो खुशियां आई हैं यानी प्रिया ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। जिसके बाद इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस सभी कपल को बधाई दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
इस खुशखबरी की जानकारी खुद मिलिंद गाबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को दी। उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर की, जिसमें दो बच्चों की स्कैच फोटो है। फोटो में एक बच्चे को गुलाबी रंग के कपड़े पहनाए गए हैं, जबकि दूसरे को नीले रंग के। दोनों कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं।वहीं, इस क्रिएटिव अंदाज़ में उन्होंने अपने पैरेंटहुड के नए सफर के बारे में अनाउंस किया है।
“गाबा की कहानी में ट्विन्स”
पोस्ट के कैप्शन में मिलिंद ने इमोशनल होते हुए लिखा, “अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा तुझसे, अब अपने लिए और क्या ही मांग लूंगा।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, “हम इन दो चमत्कारों को पा कर धन्य हुए हैं। जय माता दी।” वहीं, फोटो पर भी एक दिलचस्प लाइन लिखी है “गाबा की कहानी में ट्विस्ट नहीं, ट्विन्स हैं।”
किस-किसने दी बधाई
सिंगर के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। तमाम सेलेब्रिटीज़ और फैंस इस कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। जय माता दी।” वहीं मिलिंद की बहन पल्लवी गाबा ने भी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “परम मंगलमय बुआ। जय जय माता दी।”
Mamta Kulkarni ने Rahul Gandhi पर कसा तंज, बोलीं-‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सबूत चाहिए तो पाकिस्तान जाएं
सिंगर तुलसी कुमार ने भी इस जोड़ी को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा कॉमेडियन भारती सिंह, एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, रियलिटी शो फेम प्रतीक सहजपाल और एक्ट्रेस नेहा मलिक सहित कई सेलेब्स ने भी कपल को प्यार और आशीर्वाद भेजा।
शेयर की प्रेग्नेंसी जर्नी
फरवरी में मिलिंद और प्रिया ने सोशल मीडिया पर अपने पैरेंट्स बनने की जानकारी दी थी। तब से यह कपल अपने फैंस को प्रेग्नेंसी जर्नी की झलकियां देता रहा है। कभी बेबी बंप के साथ प्यारी तस्वीरें तो कभी फन वीडियो शेयर कर दोनों ने अपनी खुशी सभी के साथ बांटी थी। अब जब दोनों जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन गए हैं, अब उनके जीवन का यह सबसे खास और यादगार पल बन गया है। फैंस भी इस नए सफर को लेकर एक्साइटेड हैं और उनके छोटे-से परिवार को प्यार और दुआएं दे रहे हैं।