अनुष्का शर्मा को प्रेग्नेंसी में पसंद आये गोलगप्पे, खूब ले रहीं हैं चटकारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनुष्का शर्मा को प्रेग्नेंसी में पसंद आये गोलगप्पे, खूब ले रहीं हैं चटकारे

अनुष्‍का शर्मा ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपना फीगर और वेट काफी मेंटेन रखा है। अनुष्का ने प्रेग्नेंसी के

 ऐसा कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान जो खाने का मन कर वो जरूर खाना चाहिए। ऐसे में एक्ट्रेस अनुष्का ने भी वहीं किया हैं। उनका जो खाने का मन कर रहा है, वह खूब खा-पी रही हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्‍का काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने दो तस्वीरों को शेयर बताया कि इन दिनों उन्हें क्या पसंद आ रहा है।
1610172837 anushka sharma pregnant sabyasachi cover shoot look vogue india
 बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्‍का शर्मा के घर में जल्द किलकारी गूंजने वाली हैं। इस महीने किसी भी वक्त ये खबर आने वाली है कि अनुष्का और विराट कोहली मम्मी-पापा बन गए हैं।  इस पल का दोनों को बेसब्री से इंतजार है।अनुष्‍का शर्मा ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपना फीगर और वेट काफी मेंटेन रखा है। अनुष्का ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी योग और वर्कआउट खूब कर रही हैं, लेकिन साथ में जो मन कर रहा वह खा-पी भी रही हैं। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्‍का ने दो तस्वीरों को शेयर किया। पहली तस्वीर में वह नारियल पानी पीते नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में गोलगप्पे प्लेट में नजर आ रहे है।  
1610172651 screenshot 3
पहली तस्वीर में अनुष्का ने एक नारियल पानी पकड़ा हुआ है। तस्वीर में एक स्टील स्ट्रॉ को भी देखा जा सकता है, जिसे इको फ्रेंडली कहा सकता है क्योंकि अनुष्का ने नारियल से सीधे पानी पी रही हैं, ऐसे में उन्होंने किसी भी प्लास्टिक के स्ट्रॉ की यूज नहीं किया है। इस स्टोरी के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘What a creation God’.
1610172663 screenshot 1
वहीं, दूसरी तस्वीर में एक प्लेट में गोलगप्पे और साथ में तीखा पानी और मीठी चटनी भी नजर आ रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि अनुष्‍का शर्मा को प्रेग्नेंसी में गोलगप्पे लुभा रहे हैं। तस्वीर को स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- Go Big at Home. इसके साथ उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की हैं। 
1610172671 whatsapp image 2021 01 08 at 18.45.09
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गुरुवार को अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ लंच डेट पर गई थीं। कुछ ही समय में दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं थीं। दोनों पिज्जा खाते हुए नजर आ रहे थे। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर पिज्जा की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘ज्यादा खाओ या घर जाओ।’ इस मौके पर अनुष्का ने काले रंग की ड्रेस चुनी थीं, जबकि विराट ने एक टी-शर्ट, जैकेट, जींस और स्नीकर्स में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।