Golden Color Outfit Ideas For Ladies: साड़ी-सूट हो या वेस्टर्न ड्रेस, पार्टी के लिए गोल्डन है बेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Golden Color Outfit Ideas For Ladies: साड़ी-सूट हो या वेस्टर्न ड्रेस, पार्टी के लिए गोल्डन है बेस्ट

482388894185005750030179795024332646923894815n 1

नोरा फतेही ने पुल नेक हाई स्लिट गोल्डन ड्रेस कैरी की है, एक्ट्रेस ने साथ में गोल्डन ब्लाउज मैच किया है और गोल्डन ईयररिंग कैरी किए हैं

मॉडल ने बिंग लाइनर अप्लाई किया है और मैट फिनिश मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है। ( AI Generated)

actress kiara advani style golden sequence saree fj501649

किसी रिसेप्शन पार्टी में जाना है तो आप कियारा आडवाणी से आइडिया ले सकती हैं, एक्ट्रेस ने ग्लिटर गोल्डन की साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज लिया है और डार्क ग्रीन कलर का ग्लिटर क्लच पेयर किया है

आप मॉडल की तरह प्री-ड्रेप्ड साड़ी वियर कर सकती हैं, क्योंकि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहती है। ( AI Generated)

46144042514855034554718196738231246063267923n

जान्हवी कपूर साड़ी को ग्रेसफुली कैरी करती ही हैं, इसके अलावा वो वेस्टर्न में भी स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हैं

4612913794060280525452323134922403851059751n

गर्ल गैंग के साथ क्लब या फिर पब में जाना हो तो आप जान्हवी कपूर की तरह गोल्डन शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं

46131387614855404688329122864104511193558269n

एक्ट्रेस का पूरा लुक पार्टी के लिए बेहतरीन है, एक्ट्रेस ने मिनिमम मेकअप लुक चुना है और ग्लॉसी लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया है

2340251765514071761008502980075917088189744n

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 50 प्लस एज में भी बेहद फिट और ब्यूटीफुल हैं साथ ही फैशन सेंस के मामले में भी यंग एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं

2343406302033252983317421514000848569178841n

मलाइका ने मैटेलिक गोल्डन साड़ी कैरी की है ,एक्ट्रेस ने ईयररिंग्स और ब्रेसलेट से लुक को कंप्लीट किया है

34251723014044302636548768447496087533953857n

एक्ट्रेस हिना खान भी बेहतरी फैशन सेंस से ध्यान खींचती हैं, एक्ट्रेस इन फोटो में कश्मीर की कली बनी नजर आ रही हैं

3427015258467052067994612148722495416069784n

गोल्डन फ्रॉक सूट के साथ उन्होंने शाइनी फैब्रिक का पिंक दुपट्टा पेयर किया है

3423601392417799450069407071789079593434797n

अगर किसी वेडिंग रिसेप्शन में आपको सूट कैरी करना है तो इस तरह का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

46071002715675057075024106019046684498685525nतारक मेहता का उल्टा चश्मा की Munmun Dutta के ट्रेडीशनल लुक करें रीक्रिएट, दिखेंगी हॉट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।