Raj Kapoor का बंगला तोड़कर कितनी कमाई करने की तैयारी में हैं Godrej Company, क्या थी RK Studio's बेकने की वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raj Kapoor का बंगला तोड़कर कितनी कमाई करने की तैयारी में हैं Godrej Company, क्या थी RK Studio’s बेकने की वजह?

जल्द ही अब RK Studio स्थित हैं चेंबूर में एक नया प्रोजेक्ट भी निर्माणाधीन है बता दे की

कपूर एक ऐसा नाम जिन्हे शायद ही फिल्मी दुनिया में कोई ऐसा शख्स हो जो इन्हे न पहचानता हो कपूर्स का नाम पूरी फिल्मी दुनिया में काफी फेमस हैं और साथ ही इनके द्वारा चलने वाला ‘RK Studio’ जिसे अब बेचा जा चुका हैं। कपूर्स का ये स्टूडियो काफी पुराना बताया जाता हैं। जिसे अब गोदरेज कॉरपोरेशन, राज कपूर के बंगले को तोड़कर मुंबई में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाएगी। 
1676700448 untitled project (5)
यह खबर पहले ही सामने आ चुकी है, लेकिन गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड को कितने पैसे के सौदे में ‘मेरा नाम जोकर’ अभिनेता के घर का मालिकाना हक मिला हैं इस बात पर पर्दा अब तक कायम हैं? हालांकि, इस बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा की कपूर स्टूडियोज को अब बेका जा चूका हैं। करीबी सूत्रों के मुताबिक, गोदरेज के पास नए आवास प्रोजेक्ट से 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने की क्षमता है जोकि काफी ज़्यादा हैं। प्रत्येक फ्लैट का बिक्री मूल्य भी कंपनी के मुताबिक ही निर्धारित किया जाएगी। 
1676700484 823249 rk studio
इसी बीच गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए मुंबई के चेंबूर में जगह तलाश रही है। राज कपूर का पारंपरिक बड़ा बंगला इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उम्दा साबित होगा। गोदरेज के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि, “राज कपूर की फैमिली से खरीदी गई कुल जमीन एक एकड़ है. यहां एक नया लग्जरी घर होगा. गोदरेज ने कपूर परिवार के वारिसों से एक वैध अनुबंध में जमीन खरीदी थी. अनुबंध में जिक्र है कि बिक्री मूल्य को गोपनीय रखा जाता है.”
चेंबूर में बनने जा रहा हैं हाउसिंग प्रोजेक्ट
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के नजदीक मुंबई के चेंबूर में देवना फार्म रोड पर हाउसिंग प्रोजेक्ट को जल्द ही लाया जा रहा है। और बता दे कि इससे पहले 2019 में गोदरेज ने कपूर परिवार की एक और संपत्ति खरीदी थी। RK Studio स्थित हैं चेंबूर में एक प्रोजेक्ट भी निर्माणाधीन है, जो जल्द ही इसी साल पूरा भी हो जाएगा।
1676700614 godrej properties makes changes to leadership team elevates gaurav pandey as md ceo
गोदरेज के प्रमुख गौरव पाण्डेय ने कहा, ”अपने पोर्टफोलियो में इस तरह के असाधारण काम को पाकर हम खुश हैं. हम पर इतना भरोसा करने के लिए हम कपूर परिवार के भी शुक्रगुजार हैं।” 
1676700648 godrage 1600
मिली हुई खबरों के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि, गोदरेज जैसी मार्केटिंग कंपनियां पिछले कुछ सालों से बड़ी शुरुआत करना चाह रही हैं। तो इसी में गौरव ने कहा कि ‘अगर चेंबूर में उनकी स्थिति मजबूत है, तो वे कारोबार में और समृद्ध होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।