हाल ही में तेलुगु फिल्मों
के मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर को फैंस
से जबरजस्त रिस्पांस मिला। फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में नजर आने वाले
हैं। जिसे लेकर फैंस और भी ज्यादा एक्साईटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म 5 अक्टूबर को
बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साथ-साथ साउथ की एक और फिल्म की चर्चा
हो रही है। दरअसल में 5 अक्टूबर को नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट भी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। यह साउथ का बहुत बड़ा क्लैश
है। दोनों ही एक्टर्स साउथ में ही नहीं पूरे भारत में सुपरस्टार हैं। ऐसे में चिरंजीवी
ने इस क्लैश पर बात की है।
5 अक्टूबर को बड़ पर्दे पर
चिरंजीवी के गॉड फादर के संग नागार्जुन अक्किनेनी की फिल्म द घोस्ट भी रिलीज होगी।
दोनों एक्टर्स तेलुगु सुपरस्टार है ऐसे में ये क्लैश बहुत बड़ा माना जा रहा है।
बता दें कि दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर को दर्शकों से जबरजस्त रिस्पांस मिला है।
ऐसे में ये तो जाहिर है कि फैंस दोनों फिल्मों को लेकर एक्साईटेड हैं।
लेकिन इस बड़े क्लैश पर
दोनों सुपरस्टार की क्या सोचते हैं। अगर आपके भी दिमाग में ये सवाल है और आप भी
दोनों सुपरस्टार्स का रिएक्शन जानने चाहते हैं। तो आपको बता दें कि हाल ही में एक
मीडिया हाउस से बात करते हुए चिरंजीवी ने इस क्लैश पर अपनी राय रखी है।
एक मीडिया हाउस से बात
करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि उनका नागार्जुन से कोई कंपटीशन नहीं है क्योंकि उनकी
उन दोनों की फिल्में अपने आप में बिल्कुल अलग हैं। एक्टर ने कहा कि, ‘नागार्जुन के साथ कोई कंपटीशन है ही नहीं।
हमारी फिल्में बिल्कुल अलग हैं और हम दोनों अपना टैलेंट दिखाकर खुद को इन फिल्मों
के जरिए साबित करना चाहते हैं।‘
वहीं, नागार्जुन ने इसपर
बात करते हुए कहा कि, ‘मेरे प्यारे
दोस्त चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर‘ भी 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। मुझे उम्मीद है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स
ऑफिस पर सुपरहिट साबित होंगी।‘