Glycerine For Healthy Hair: सॉफ्ट और हेल्दी बालों के लिए हेयर केयर रूटीन में करें ग्लिसरीन को शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Glycerine for Healthy Hair: सॉफ्ट और हेल्दी बालों के लिए हेयर केयर रूटीन में करें ग्लिसरीन को शामिल

pexels bennielbester 1159334

एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज से भरपूर ग्लिसरीन एक वर्सेटाइल इंग्रीडिएंट है। जो स्किन को हेल्दी और बालों को शाइनी बनाने के लिए कई अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता रहा है।

Sofia Zhuravetc 1

ग्लिसरीन में सुदिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं, जो बालों को मॉइश्चर प्रदान कर उन्हें सॉफ्ट और सिल्की बनाती है। ग्लिसरीन का इस्तेमाल ड्राई और डैमेज्ड बालों में जान डालने का काम करता है।

Hair Straightening Vs Hair Smoothing Differences Side Effects And Maintenance Tips

एक्सपर्ट्स के अनुसार ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जिससे झड़ते और डोमुहे बालों की समस्या को खत्म करने के साथ बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाया जा सकता है।

pexels veveto 29073698

ऐसे में आज हम बालों में ग्लिसरीन इस्तेमाल करने के आसान तरीके लेकर आए हैं। जिन्हें आप हेल्दी और सिल्की बालों के लिए ट्राई कर सकती हैं।

pexels thefullonmonet 28994394

एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन हेयर मास्क

सिल्की और स्मूद बालों के लिए हाइड्रेटिंग हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल लेकर उसमें एक से दो टेबल स्पून ग्लिसरीन और कोकोनट ऑयल मिला लेना है। उसके बाद सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिक्स करके लगभग 25 या 30 मिनट के लिए स्कैल्प और बालों की लेंथ पर अप्लाई करके छोड़ देना है।

pexels element5 973401

ग्लिसरीन, शहद और कोकोनट ऑयल

शाइनी, सॉफ्ट और मॉश्चराइज्ड बालों के लिए ग्लिसरीन, शहद और कोकोनट ऑयल के बेहतरीन कॉम्बो से बना ये नेचुरल हेयर मास्क बेहतरीन है। इसके लिए आपको 2 टेबल स्पून ग्लिसरीन में 1 टेबल स्पून शहद और 2 से 3 टेबल स्पून कोकोनट ऑयल मिक्स करके बालों पर अप्लाई करना है।

pexels pedrofurtadoo 29096361

ग्लिसरीन और गुलाब जल टॉनिक

डल और ड्राई बालों के लिए घर पर बेहतरीन हाइड्रेटिंग टॉनिक तैयार करना चाहती हैं। तो ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाकर आसानी से तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक स्प्रे बॉटल में 2 से 4 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है।

pexels timmossholder 1049687

बेहतरीन है ग्लिसरीन हेयर कंडीशनर

ब्यूटी हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार डल और ड्राई बालों के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर अप्लाई करना जरूरी है। ऐसे में आप भी सिल्की स्ट्रेट बालों के लिए शैंपू करने के बाद अपने रेगुलर कंडीशनर में एक टेबल स्पून ग्लिसरीन मिक्स करके साधारण कंडीशनर की तरह बालों पर अप्लाई कर सकती हैं।

pexels cottonbro 3993451

एसेंशियल ऑयल और ग्लिसरीन हेयर स्प्रे

इसके लिए आप घर पर आसानी से नेचुरल और हेल्दी हेयर स्प्रे तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक कप साधारण पानी में 4 से 5 ड्रॉप्स एसेंशियल ऑयल के साथ 1 टेबल स्पून ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।