RRR फेम Ram Charan की वाइफ Upasana के बेबी शॉवर की तस्वीरें आई सामने, चेहरे पर साफ दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RRR फेम Ram Charan की वाइफ Upasana के बेबी शॉवर की तस्वीरें आई सामने, चेहरे पर साफ दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

हाल ही में, साउथ एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी की गोद भराई की कुछ तस्वीरें सामने

बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स के घर नन्हे मेहमान के आने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। रणबीर कपूर, करण सिंह ग्रोवर जैसे अभिनेताओं के पापा बनने के बाद अब साउथ सुपरस्टार राम चरण भी जल्द ही पापा बनने वाले हैं। राम चरण ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 
1676795339 321935427 691466195865590 8085304911408535095 n
इसी बीच, हाल ही में राम चरण की वाइफ उपासना की गोद भराई का आयोजन किया गया, जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सुपरस्टार की वाइफ के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखने को मिल रहा है। सामने आई तस्वीरों में उपासना कामिनेनी ने अपने बेबी शॉवर के दौरान एक सेज कलर के सूट में नजर आ रही हैं, जिस पर पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट है।
1676795351 article 202324912260744767000
अपने लुक को सिंपल रखते हुए उपासना ने मिनिमल मेकअप के साथ माथे पर एक लाल बिंदी और हाथ में एक स्मार्टवॉच के साथ एक कड़ा कैरी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपासना कामिनेनी की फ्रेंड्स ने उनके लिए सरप्राइज बेबी शॉवर प्लान किया था। इस दौरान उन्हें अपनी दोस्तों से कई गिफ्ट्स भी मिले।
1676795359 article 202324912275744877000
1676795382 331782396 1367097080799925 7741728929135345001 n
बेबी शॉवर की तस्वीरों में उपासना के गले में फूलों की माला नजर आ रही है। वहीं एक फोटो में राम चरण और उनकी वाइफ एक दोस्त के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। अपनी वाइफ के बेबी शॉवर के दौरान एक्टर ने ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है। वैसे इस दौरान एक्टर नंगे पैर काफी सिम्पल लुक में नजर आए।
1676795389 article 202324912222744547000
वहीं, उपासना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी सासू मां सुरेखा कोनिडेला संग फोटो साझा की है जिसमें एक्टर की मां अपनी लाडली बहु पर प्यार लुटाती दिखाई दे रही हैं। फोटो के साथ उपासना ने सुरेखा को टैग करते हुए बहुत सारे हार्ट इमोजी ड्रॉप किए हैं। वैस उपासना और राम चरण की मां दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।
बता दें कि राम चरण और उनकी पत्नी उपासना साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं, जिनकी पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर बाद में दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। 14 जून 2012 को दोनों ने शादी रचाई थी। अब कपल शादी के करीब 11 साल बाद कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।