Bollywood के इन मशहूर सितारों ने अपने बच्चों को दिए सबसे महंगे तोहफे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bollywood के इन मशहूर सितारों ने अपने बच्चों को दिए सबसे महंगे तोहफे

दुनिया का हर एक मां-बाप अपने बच्चों की हर खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार होता

दुनिया का हर एक मां-बाप अपने बच्चों की हर खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है। क्योंकि वह अपने से पहले बच्चों के बारे में सोचते हैं। माता-पिता अपने बच्चों की हर खुशी को पूरा करने केलिए हर एक संभव कोशिश करते हैं। ऐसे में Bollywood में भी कई सारे स्टार्स को अपने मम्मी-पापा का सुख प्राप्त है और वो भी अपने बच्चे के लिए कुछ ना कुछ जरूर करते ही रहते हैं। तो चालिए आज हम बात करेंगे उन Bollywood स्टार्स की जो अपने बच्चों को एक से एक महंगे गिफ्ट देने के लिए अक्सर सुर्खियों में बने रहे थे।

SRK with wife Gauri daughter Suhana and son Aryan at Gauri Khan’s designer store

1.शाहरुख खान के बच्चे, आर्यन और सुहाना

Bollywood के किंग खान ने वर्ष 2009 में गर्मियों की छुट्टी में अपने दोनों बच्चों के साथ एक लक्जरी राइड पर ले जाने का प्लान बनाया था। इसी दौरान शाहरूख ने अपने दोनों बच्चों को 60 लाख रूपए की ऑडी कार गिफ्ट की थी। बता दें कि यह कार मल्टीमीडिया नेविगेशन और डीएसपी साउंड सिस्टम से लैस है।

3shahrukh aryan 759

2.ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी, आराध्य बच्चन

बता दें की जब कोई बच्चा Bollywood स्टार्स के यहां पैदा होता है तो वह कोई साधारण बच्चा नहीं होता और जब बात आती है उसके पहले जन्मदिन की तो ये स्टार्स उसे यादगार बनाने के लिए अपनी पूरी जान झोंक देते हैं।

aish abishek

बता दें अभिषेक और ऐश्वर्या ने अराध्या के पहले जन्मदिन पर उन्हें 25 लाख रुपये की मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी और दुबई में जश्न मनाया था जिसका खर्च 54 करोड़ रुपये आया था।

aishwarya rai

3.सैफ अली खान और करीना कपूर बेटे तैमूर अली खान

तैमूर अली खान साल 2016 में पैदा होने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। पापा सैफ अली खान ने भी चिल्ड्रन डे पर उसे काफी बड़ा गिफ्ट देकर एक बार दोबारा से सुर्खियों में ला दिया।

saif kareena 759

 बता दें कि सैफ ने तैमूर को एक जीप गिफ्ट की है। इसकी कीमत तकरीबन 1 करोड़ बताई जा रही हैं। इसमें गाड़ी में तैमूर के बैठने के लिए इंतजाम भी किया गया है।

मम्मी करीना कपूर Taimur के इस स्टाइल पर हो गई फिदा,कैमरा को दिए स्टाइलिश पोज

expensive gift

4.आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी बेटी अदीरा

Bollywood के मशहूर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा और अभिनेत्री रानी मुखर्जी की बेटी अदिरा पैदा होने पर उसे मुंबई में एक बंगला गिफ्ट किया था।

Aditya Chopra and Rani Mukherjee daughter Adira n 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।