Saree Look को दें नया ट्विस्ट, इन Celebs के Blouse Designs के साथ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Saree look को दें नया ट्विस्ट, इन celebs के Blouse Designs के साथ!

सेलिब्रिटी ब्लाउज डिज़ाइनों से पाएं नया लुक

431532465 18420949519006330 6019808848104334822 n

साड़ी भारतीय फैशन का एक ऐसा हिस्सा है जो कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होता। लेकिन अगर ब्लाउज का डिज़ाइन सही हो, तो हर साड़ी का लुक और भी शानदार बन जाता है।

470179056 18491579479011278 6547034065896492937 n 1

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स जो हर साड़ी के साथ हमेशा परफेक्ट लगेंगे।

download 1

रॉयल बनारसी साड़ी के साथ हाई नेक फुल स्लीव ब्लाउज

बनारसी साड़ी का क्लासिक लुक हमेशा एवरग्रीन रहता है। खासकर जब आप ब्लू कलर की बनारसी साड़ी को हाई नेक और फुल स्लीव सिल्क ब्लाउज के साथ पहनती हैं, तो रॉयल्टी का अहसास होता है।

412303477 1087178309164360 3147304082584080987 n

दीपिका पादुकोण की तरह अगर आप हैवी नेकलेस भी ऐड करें तो यह लुक बेहद यूनिक और ग्रेसफुल बन जाता है।

Sai Pallavi In Saree: इन लुक्स से नजरें हटाना होगा मुश्किल467353086 18468248728006330 6822175415310298309 n

लाइट स्टोन वर्क नेट साड़ी के साथ एलिगेंट ब्लाउज

जान्हवी कपूर की स्टोन वर्क से सजी हल्की नेट साड़ी हर किसी का दिल जीत लेती है। इस तरह की लाइट कलर और नेट फेब्रिक वाली साड़ियों के साथ सिंपल लेकिन शाइनी ब्लाउज स्टाइल करें। इससे साड़ी की खूबसूरती और ज्यादा निखरकर सामने आती है।

465287780 18470874754063272 9075749364841568424 n

फंक्शन के लिए स्टाइलिश सिल्क ब्लाउज

घर की शादी या छोटे-बड़े फंक्शन्स में रकुल प्रीत सिंह की तरह सिंपल लेकिन एलिगेंट साड़ी और उससे मैच करता सिल्क ब्लाउज पहनें। इस तरह का स्टाइल हर मौके पर आपको एक क्लासी लुक देता है।

465198787 1664843037406997 2941170022689837945 n

प्री-ड्रेप साड़ी के साथ मॉडर्न ब्लाउज

अगर आप स्टाइल और कम्फर्ट को एक साथ चाहती हैं तो अन्नया पांडे की तरह प्री-ड्रेप साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज जरूर ट्राय करें। प्री-ड्रेप्ड साड़ियां इंस्टेंट रेडी-टू-वियर होती हैं और इनके साथ डिजाइनर कट वाले ब्लाउज आपको एक फैशनेबल टच देते हैं।

469719137184549303000640504786876976585684910n

मॉडर्न टच के लिए वेस्टर्न स्टाइल ब्लाउज

साड़ी को जब मॉडर्न तरीके से स्टाइल करना हो तो खुशी कपूर के स्टाइल को फॉलो करें। इससे आपको एक बोल्ड और स्टाइलिश लुक मिलेगा।

480973633 18091933324575522 7842673615065981120 n

चाहें ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न, इन ब्लाउज डिजाइनों के साथ आप हर साड़ी में अलग ही चमक बिखेरेंगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।