साड़ी भारतीय फैशन का एक ऐसा हिस्सा है जो कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होता। लेकिन अगर ब्लाउज का डिज़ाइन सही हो, तो हर साड़ी का लुक और भी शानदार बन जाता है।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स जो हर साड़ी के साथ हमेशा परफेक्ट लगेंगे।
रॉयल बनारसी साड़ी के साथ हाई नेक फुल स्लीव ब्लाउज
बनारसी साड़ी का क्लासिक लुक हमेशा एवरग्रीन रहता है। खासकर जब आप ब्लू कलर की बनारसी साड़ी को हाई नेक और फुल स्लीव सिल्क ब्लाउज के साथ पहनती हैं, तो रॉयल्टी का अहसास होता है।
दीपिका पादुकोण की तरह अगर आप हैवी नेकलेस भी ऐड करें तो यह लुक बेहद यूनिक और ग्रेसफुल बन जाता है।
Sai Pallavi In Saree: इन लुक्स से नजरें हटाना होगा मुश्किल
लाइट स्टोन वर्क नेट साड़ी के साथ एलिगेंट ब्लाउज
जान्हवी कपूर की स्टोन वर्क से सजी हल्की नेट साड़ी हर किसी का दिल जीत लेती है। इस तरह की लाइट कलर और नेट फेब्रिक वाली साड़ियों के साथ सिंपल लेकिन शाइनी ब्लाउज स्टाइल करें। इससे साड़ी की खूबसूरती और ज्यादा निखरकर सामने आती है।
फंक्शन के लिए स्टाइलिश सिल्क ब्लाउज
घर की शादी या छोटे-बड़े फंक्शन्स में रकुल प्रीत सिंह की तरह सिंपल लेकिन एलिगेंट साड़ी और उससे मैच करता सिल्क ब्लाउज पहनें। इस तरह का स्टाइल हर मौके पर आपको एक क्लासी लुक देता है।
प्री-ड्रेप साड़ी के साथ मॉडर्न ब्लाउज
अगर आप स्टाइल और कम्फर्ट को एक साथ चाहती हैं तो अन्नया पांडे की तरह प्री-ड्रेप साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज जरूर ट्राय करें। प्री-ड्रेप्ड साड़ियां इंस्टेंट रेडी-टू-वियर होती हैं और इनके साथ डिजाइनर कट वाले ब्लाउज आपको एक फैशनेबल टच देते हैं।
मॉडर्न टच के लिए वेस्टर्न स्टाइल ब्लाउज
साड़ी को जब मॉडर्न तरीके से स्टाइल करना हो तो खुशी कपूर के स्टाइल को फॉलो करें। इससे आपको एक बोल्ड और स्टाइलिश लुक मिलेगा।
चाहें ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न, इन ब्लाउज डिजाइनों के साथ आप हर साड़ी में अलग ही चमक बिखेरेंगी!