दीप सिद्दू की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रीना राय ने किया पहला सोशल मीडिया पोस्ट, देख आँखों में आएंगे आंसू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीप सिद्दू की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रीना राय ने किया पहला सोशल मीडिया पोस्ट, देख आँखों में आएंगे आंसू

पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्दू की मौत ने सबको हिला कर रख दिया। सड़क हादसे में दीप

पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्दू की मौत ने सबको हिला कर रख दिया। सड़क हादसे में दीप सिद्दू का निधन हो गया। आपको बता दे, जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस वक़्त उनके साथ गाड़ी में उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी मौजूद थी। लेकिन इस हादसे में वो बच गई और दीप सिद्दू की जान चली गई। अब रीना राय ने दीप सिद्दू की मौत के बाद पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है और अपना दिल खोल कर रख दिया है। 
1645076697 67315537 149019629605758 5511494961154775992 n
रीना राय ने दीप सिद्धू के साथ अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी है। रीना ने दीप को अपना सोलमेट बताते हुए लिखा है कि वह दूसरी दुनिया में उनसे मिलेंगी। रीना ने लिखा है कि वह और दीप फ्यूचर प्लान कर रहे थे और सुनहरे भविष्य के सपने देख रहे थे लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि वह उन्हें छोड़कर चले गए हैं। पोस्ट पढ़कर फैंस की आंखें नम हो जाएंगी।
1645076665 1
रीना राय ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, ‘मैं टूट चुकी हूं। अंदर से मर चुकी हूं। प्लीज अपनी सोलमेट के पास वापस आ जाओ जैसा तुमने मुझसे वादा किया था। तुमने कहा था कि तुम मुझे जिदंगी में कभी भी अकेला छोड़कर नहीं जाओगे। आई लव यू माय जान, मेरे सोल बॉय तुम मेरे दिल की धड़कन हो। जब आज मैं अस्पताल में बेड पर लेटी हुई थी तब मैंने तुम्हें अपने कान में आई लव यू जान कहते हुए सुना।’

रीना राय ने कई सारे रोने वाले इमोजी बनाते हुए इस इंस्टग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मैं जानती हूं कि तुम हमेशा मेरे साथ हो। हम साथ में अपना फ्यूचर प्लान कर रहे थे और अब तुम मुझे छोड़कर चले गए हो। सोलमेट कभी एक दूसरे को छोड़कर नहीं जाते और मैं दूसरी दुनिया में तुमसे मिलूंगी जान। #Truesoulmates.’ इस पोस्ट पर तमाम लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

1645076654 2
इसके अलावा उनके स्टोरीज में भी अपना दर्द बयान किया है। वो दीप की जैकेट को पकडे उन्हें याद कर रही है। आपको बता दे, दीप सिद्धू और रीना राय वैलेंटाइन डे मनाकर लौट रहे थे जब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट खरखौदा में KMP एक्सप्रेसवे के पास हुआ। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि इसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर एक्सीडेंट कितना भयानक रहा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।