भीड़ के साथ शाहरुख ने ली ऐसी सेल्फी जिसने बना दिया एक आम लड़की को रातों रात स्टार ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भीड़ के साथ शाहरुख ने ली ऐसी सेल्फी जिसने बना दिया एक आम लड़की को रातों रात स्टार !

NULL

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की गिनती दुनिया के बड़े सुपरस्टार में होती है। इनका स्टारडम किसी से छुपा नहीं है और इनके फैन्स इन्हें देखने के कितने दीवाने है ये तो आप जानते ही है। कई बार देखा गया है की शाहरुख अपने फैन्स के साथ तस्वीरें लेते है और उनके जन्मदिन पर फैन्स भारी तादाद में उन्हें शुभकामनाएं देने पहुँचते है। shahrukh khanशाहरुख खान की आपने कई तस्वीरें देखी होंगी जब वो अपने फैन्स का अभिवादन करते दिखाई दिए है। आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बता रहे है जिसमे शाहरुख ने अपने फैन्स के साथ एक तस्वीर ली और फैन्स की भीड़ में मौजूद एक लड़की की जिंदगी बदल गयी।

shahrukh khanआईये जानते है पूरा मामला। बॉलीवुड में कोई भी नई फिल्म आती तो उसका खूब जोरशोर से प्रमोशन किया जाता है। शाहरुख खान भी अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते है और पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म रईस के आने से पहले किंग खान ने इसका खूब प्रमोशन किया।

facebook screenshotप्रमोशन के सिलसिले में शाहरुख खान पुणे के एक मॉल गए थे। यहाँ शाहरुख के पहुँचते ही उनके फैन्स की भीड़ लग गयी और लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाले की मांग करने लगे। अब सबके साथ तो सेल्फी खिंचवाना मुमकिन नहीं था।

saima hussainइसलिए शाहरुख ने मॉल के बाहर मौजूद भीड़ के साथ सेल्फी ली और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। जब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस फोटो ने बहुत से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

saima hussainइसमें एक खूबसूरत सी लड़की दिखाई दी, जो किसी मॉडल से कम नहीं लग रही है। फिर लोगों ने इस पिक्चर पर कमैंट्स करते हुए अपनी दीवानगी जतानी शुरू कर दी, और यह लड़की रातों रात फेमस हो गई। शाहरुख खान की इस सेल्फी ने बहुत लोगों का ध्यान अपनी ओर किया।

saima hussainआपको यकीन नहीं हो रहा होगा इस लिए अब इस पिक्चर का ‘स्क्रीन शॉट’ आये है। आप खुद ही देख लेजिये।शाहरुख खान ने जब ये फोटो फेसबुक पेज पर अपलोड की को लोगो ने इस लड़की को फेसबुक पर सर्च करना स्टार्ट कर दिया।

saima hussainहम आपको जानकारी देने जा रहे है की ये लड़की सिम्बाइओसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन इंस्टिट्यूट की थर्ड ईयर स्टूडेंट है। जिसका नाम साइमा हुसैन है । साइमा की उम्र 21 वर्ष है और वो श्रीनगर की रहने वाली है । और पुणे से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं।

saima hussainसाइमा को उनके दोस्तों ने उनको बताया की वह इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा फेमस हो गई हैं। साइमा ने बताया कि उन्होनें कभी मॉडल बनने के बारे में नहीं सोचा है। और लोगो सेल्फी में सब मॉडल समझ रहे है।साइमा भले ही लाखों लोगों का दिल जीत लिया है लेकिन इस वजह से साइमा को बहुत ज्यादा परेशानी भी झेलनी पड रही है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।