कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी के लिए आयोजित की बेबी शॉवर पार्टी,इस अंदाज में दिखा कपल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी के लिए आयोजित की बेबी शॉवर पार्टी,इस अंदाज में दिखा कपल

टीवी जगत के सबसे सफल कलाकार और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के घर

टीवी जगत के सबसे सफल कलाकार और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के घर जल्दी ही एक प्यार सा नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है। खबर यह भी है कि इस मेहमान के आने में अब और ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं क्योंकि यह मेहमान इसी साल दिसंबर महीने तक आ जाएगा। अपने बेबी के आने से पहले कपिल शर्मा ने अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ के लिए बेबी शावर की पार्टी रखी। 
1571126312 kapil
इस बेबी शावर पार्टी में कपिल शर्मा की पूरी टीम ही नहीं बल्कि उनके साथ टेलीविजन और बॉलीवुड जगत से कई लोगों ने पार्टी में शिरकत करी। अब गिन्नी चतरथ के बेबी शावर की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते दिख रही है। 
1571126359 baby
इन फोटोस में गिन्नी का एक बेहद प्यार सा लुक देखने को मिला है जिसमें वो एक क्वीन की तरह तैयार हुई हैं। पिंक गाउन और सिर पर टियरा लगाए गिन्नी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।  रविवार की शाम हुए गिन्नी के बेबी शॉवर में  भारती सिंह, माही विज, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा भी मौजूद रहे। 
1571126372 kapil1
बता दें कपिल शर्मा अपनी वाइफ गिन्नी का पूरा ख्याल रख रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही वह गिन्नी के साथ बेबी मून के लिए कनाडा भी लेकर गए थे।
1571126928 kapil sharma wife ginni chatrath baby shower
 कपिल अपना ज्यादा से ज्यादा टाइम गिन्नी के साथ स्पेंड करना चाहते हैं। इसी के चलते कपिल-गिन्नी अभी से ही अपने होने वाले बेबी के लिए कई सारी तैयारी करने में जुटे हुए है। 
1571126383 kapil2
एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा अभी से अपने शो के शूटिंग शेड्यूल की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि अपने बेबी के होने और पत्नी की डिलीवरी के समय उनके साथ रह सकें। 
1571126402 party
इसलिए कपिल की कोशिश यही है कि उनकी शूटिंग पर कोई असर ना पड़े। वो इस तरह से अब सेलेब्स के इंटरव्यू लेंगे कि उनका काम भी हो जाए और वह अपनी फैमिली और अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान के साथ टाइम बीता सकें। 
1571126421 ginni
बताते चलें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं कपिल की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो कपिल शर्मा इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में खूब धमाल मचा रहे हैं। यही वजह है कि कपिल शर्मा की शो की टीआरपी जबरदस्त जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।