ब्रेकअप के बाद 27 साल की Gigi Hadid पर आया Leonardo DiCaprio​ का दिल, तस्वीरें हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रेकअप के बाद 27 साल की Gigi Hadid पर आया Leonardo DiCaprio​ का दिल, तस्वीरें हुई वायरल

हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपने से 20 साल छोटी लड़की

हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है।
बीतों एक्टर अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चाओं के बाजार में छाए हुए थे। लियोनार्डो ने
कुछ दिन पहले ही कैमिला मोरोन से ब्रेकअप किया है। दोनों ने एक-दूसरे को करीब चार
साल डेट किया था। इसके बाद इन्होंने अलग होने का फैसला किया था। ब्रेकअप के बाद  अब खबरें है कि वह अमेरिकन मॉडल गिगी हदीद को
डेट कर रहे हैं। दोनों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

How Leonardo DiCaprio Got His Name - Simplemost

दरअसल, लियोनार्डो डिकैप्रियो और गिगी हदीद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर
वायरल हो रही हैं
, उसमें आप देख सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे के
साथ बैठे नजर आ रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये दोनों एक-दूसरे
को डेट कर रहे हैं। दोनों न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान हुई पार्टी में दोस्तों के
साथ हैंगाउट करते नजर आए। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर इनके फैंस द्वारा शेयर
किया जा रहा है।

वैसे अब तक लियोनार्डो डिकैप्रियो और गिगी हदीद ने अपने रिश्ते को लेकर कोई
बयान नहीं दिया है। यहां तक 47 साल के लियोनार्डो डिकैप्रियो और 27 साल की गिगी
हदीद पब्लिक की नजरों से बचाकर अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं क्योंकि साथ में
ये पपाराजी के सामने आने से बचते दिखाई दिए हैं। अब सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज
जमकर वायरल हो रही हैं।

1663157592 294222184 496737718923291 3507849287251784650 n

बता दें कि लियोनार्डो लियोनार्डो डिकैप्रियो ने गिसेले बुंडचेन और बार रेफेली, एक्‍ट्रेस ब्लेक लिवेली जैसे सेलेब्रिटीज को डेट किया है। दावा किया जाता है
कि इन सभी गर्लफ्रेंड्स की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं थी। हालांकि
, लियोनार्डो डिकैप्रियो अब 27 साल की गिगी हदीद को डेट कर रहे हैं। अगर
लियोनार्डो डिकैप्रियो और गिगी हदीद अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हैं तो लोगों की यह
बात गलत साबित हो जाएगी कि वह सिर्फ 25 साल की कम उम्र की लड़कियों को ही डेट करते
हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।