गुम है किसी के प्यार में फेम किशोरी शहाणे का हुआ भयानक आसिडेंट, ट्रक से टकराई कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुम है किसी के प्यार में फेम किशोरी शहाणे का हुआ भयानक आसिडेंट, ट्रक से टकराई कार

‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे टीवी शो में नज़र आने वाली एक्ट्रेस किशोरी शहाणे ने अपने

‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे टीवी शो में नज़र आने वाली एक्ट्रेस किशोरी शहाणे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सभी फैंस को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपने साथ हुए एक भयानक हादसे के बारे में फैंस को बताया। दरअसल, एक्ट्रेस किशोरी शहाणे का मुंबई में कार एक्सीडेंट हो गया है। सामने आई तस्वीर में कार की एक साइड पूरी तरह से डैमेज दिखाई दे रही है। 
1644213545 270005208 246390597472943 8573188616150365138 n
किशोरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि इस दुर्घटना में उनकी कार को भारी नुकसान हो गया है, लेकिन परिवार के सदस्यों की जान बच गईं है। उन्होंने कार-ट्रक एक्सीडेंट का फोटो शेयर कर लिखा- ‘कार क्षतिग्रस्त हुई लेकिन जानें बच गईं। भगवान का रहम है। जाको राखे साइयां मार सके न कोई।’

आपको बता दे, ये एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब किशोरी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मुंबई से बाहर लोनावला जा रही थीं। सोशल मीडिया पर फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि किशोरी को कोई निकसान न हुआ हो। आपको बता दे, कार में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। एक्ट्रेस कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गईं। एक्ट्रेस की खुशक‍िस्मती थी कि इस भयानक हादसे में वे और उनका पर‍िवार सही-सलामत बच न‍िकला। 

1644213561 266939771 3194127230855529 5727776913896744145 n
किशोरी शहाणे, गुम है किसी के प्यार है शो में भवानी काकू के रोल में नजर आती हैं। उनका यह रोल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। एक्ट्रेस ने टीवी और फिल्म दोनों में काम किया है। उन्होंने श‍िरडी साई बाबा, हफ्ता बंद, प्यार का देवता, कर्मा, बम विस्फोट, मुंबई गॉडफादर, प्यार में ट्व‍िस्ट और शादी से पहले जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया हैं। वहीं छोटे पर्दे पर वे जुनून, अभ‍िमान, कोई अपना सा, यहां मैं घर घर खेली, शक्त‍ि अस्त‍ित्व के एहसास की जैसे शो में काम कर चुकी हैं। किशोरी ने टीवी और बॉलीवुड दोनों ही क्षेत्र में अच्छी पहचान हास‍िल की है। वे मराठी सिनेमा का भी बड़ा नाम हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।