Kapil Sharma ने शेयर की गुड न्यूज़ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'Zwigato' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma ने शेयर की गुड न्यूज़ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘Zwigato’

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है हर कोई कपिल शर्मा की

कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक जाना माना नाम है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है हर कोई कपिल शर्मा की कॉमेडी का दीवाना है। वही अब कपिल शर्मा का नाम इंडस्टी में दिग्गज अभिनेताओं में शामिल हो चूका है।
1677494383 324251268 537226268427509 5369216819357553936 n
यही नहीं कपिल को कॉमेडी का किंग कहना भी गलत नहीं है। कपिल शर्मा सोनी टीवी पर चल रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट कर रहे है। वही इससे पहले कॉमेडियन ‘किस किसको प्यार करूं’ फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जा चुके है।
1677494393 328244599 608422907775509 4310751492485547157 n
बता दे इन दिनों कपिल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, अब एक्टर ने इससे जुड़ी गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ का पोस्ट शेयर किया है साथ ही इस पोस्टर को शेयर कर अपने फंस को जानकारी दी है कि कब उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है?
1677494404 325463895 856635032118911 6463842638132396289 n
कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर ‘ज्विगाटो’ का पोस्ट शेयर शेयर कर कैप्शन में लिखा- “मानस से मिलिए 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा” इस न्यूज के आते ही फैंस फिल्म के ट्रेलर के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. यूं तो कॉमेडियन ने पहले भी एक फिल्म में काम किया है, लेकिन ‘ज्विगाटो’ के लिए लोगों के बीच खूब क्रेज है।
1677494418 331124921 884346519506926 49952352389083110 n
क्या है ‘ज्विगाटो’ की कहानी?


बता दे नंदिता दास द्वारा फिल्म ‘ज्विगाटो’  में कपिल शर्मा का एक अलग  ही अंदाज देखने को मिलने वाला है इस फिल्म में कपिल फ़ूड डिलीवरी बॉय की तरह नजर आने वाले है। डिलीवरी बॉय बने कपिल रास्ते में आए हर बंदे को इग्नोर कर अपना काम करने में लगे है। 
1677494509 321194279 694281775618034 429886199457576229 nवही कपिल की को-एक्ट्रेस के रूप में इस फिल्म में शहाना गोस्वानी को देखा जाएगा, जो अपने पति की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम होती है।  वही कपिल द्वारा जो पोस्टर शेयर किया गया है उसके मुताबिक यह फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।