गर्मी में Palak Tiwari के स्टाइलिश लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्मी में Palak Tiwari के स्टाइलिश लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन

पलक तिवारी के कूल फैशन टिप्स

06954c909a70b8199ba00f1009d9b9a5

अगर आप इस समर सीज़न में अपने लुक से सबको इम्प्रेस करना चाहती हैं, तो आपको पलक तिवारी के स्टनिंग और ग्लैमरस लुक्स से इंस्पिरेशन जरूर लेनी चाहिए।

278939312 1195769371233139 3744645662945062734 n

श्वेता तिवारी की बेटी और बॉलीवुड की नई फैशनिस्टा, पलक तिवारी ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है, तभी से वह अपने स्टाइलिश और बोल्ड फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं।

7

चाहे रेड कार्पेट हो, पार्टी नाइट्स हों या कैजुअल डे आउटिंग, पलक हर बार अपने यूनिक लुक्स से लोगों का ध्यान खींचती हैं।

5

पलक की वाइब्रेंट ऑरेंज शर्ट ड्रेस न सिर्फ देखने में फ्रेश और ट्रेंडी लगती है, बल्कि गर्मियों के लिए यह एक कमाल का चॉइस। इसे आप डे आउटिंग, ब्रंच या शॉपिंग ट्रिप पर स्टाइल कर सकती हैं।

6

अगर आप बोल्ड ड्रेस कैरी करने का कॉन्फिडेंस रखती हैं, तो पलक का यह लुक ट्राई करना न भूलें। यह आउटफिट पार्टी के लिए आइडियल है।

Palak Tiwari 3 1

पलक की शिमरी ड्रेस ग्लैमर का दूसरा नाम है। अगर आप किसी पार्टी में चमकना चाहती हैं, तो यह आउटफिट एक दम परफेक्ट है।

20

डेनिम फैशन से कभी बाहर नहीं होता और पलक तिवारी ने इसे बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। अगर आप डेनिम लवर्स हैं, तो उनके ये कैजुअल लेकिन स्मार्ट लुक्स जरूर ट्राई करें।

116678170

पलक की तरह जींस, डेनिम जैकेट्स और स्कर्ट्स को आप उनके स्टाइल से इंस्पायर्ड होकर न्यू टच दे सकती हैं।

1387568 4

पलक तिवारी का फैशन सेंस यूथफुल, डैयरिंग और ट्रेंडी है। अगर आप भी इस समर सीज़न में अपना बेस्ट दिखाना चाहती हैं, तो उनके लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपनी वार्डरोब में नया ट्विस्ट लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।