पोंगल पर मिलेगा फेस्टिव परफेक्ट लुक, साउथ एक्ट्रेस Keerthy Suresh से लें साड़ी के आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोंगल पर मिलेगा फेस्टिव परफेक्ट लुक, साउथ एक्ट्रेस Keerthy Suresh से लें साड़ी के आइडिया

371762230183513777340726171137471730153294425n

पोंगल के मौके पर कीर्ति सुरेश के इस साड़ी लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने पारंपरिक कसावु साड़ी पहनी है, जिसमें आइवरी कलर कपड़े में गोल्डन धागों की बुनाई से डिजाइन बनाया जाता है

370826038183513778300726172111337430045668532n

केरल में कसावु साड़ी खास पारंपरिक मौकों पर पहनी जाती है, ऐसे में आप पोंगल के मौके पर इसे अपनी विश लिस्ट में शामिल कर सकती हैं

3254990131305411832353637388468495448774365n

कीर्ति सुरेश का ये साड़ी लुक पोंगल का ही है. एक्ट्रेस ने यलो कलर की बनारसी साड़ी पहनी है, हैंडलूम साड़ियां त्योहार से लेकर शादी तक में बेहतरीन लुक देती हैं

3252869071298413899589332562472311534823373n

इस पोंगल फेस्टिवल के लिए आप पीले रंग की बनारसी साड़ी ले सकती हैं

472749586184370151730726177190765821877584362n

पोंगल पर कीर्ति सुरेश के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ली जा सकती है, एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है जिसके बॉर्डर पर खूबसूरत जरी का काम किया गया है

472668980184370148700726178381470316240492209n

कीर्ति सुरेश ने साथ में हैवी एंब्रॉयडरी वाला मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है, बालों में गजरा और गोल्डन ज्वेलरी से लुक को फिनिस टच दिया गया है

470047278184324520650726173430459586757690854n

पोंगल के लिए कीर्ति सुरेश का ये लुक भी बढ़िया लगेगा, रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही हैं

470205928184324521820726176309228694727765965n

उन्होंने हाफ स्लीव ब्लाउज पेयर किया है और फ्री पल्ले में साड़ी ड्रेप की है, स्टोन ज्वेलरी के साथ सिंपल हेयर बन बनाया है, जिसे गजरे से डेकोरेट किया है

47017327318432451936072617160935627381040778n

हाथों में गोल्डन कंगन उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं

472204981184368561820726178902992130643034771n

कीर्ति सुरेश ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है और साथ में वाइट कलर का ब्लाउज पेयर किया है, जिसपर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है

472386142184368564640726172875548094814647153n

एक्ट्रेस ने गोल्डन जड़ाऊ नेकलेस के साथ झुमके पहने हैं, ज्वेलरी में पर्ल की लटकन भी हैं जो खूबसूरत लग रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।