जेनेलिया डिसूजा ने दिखाई रिकवरी पावरी स्टोरी, स्केटिंग सिखने के चक्कर में हाथ में हुआ फ्रैक्चर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेनेलिया डिसूजा ने दिखाई रिकवरी पावरी स्टोरी, स्केटिंग सिखने के चक्कर में हाथ में हुआ फ्रैक्चर

जेनेलिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया है कि ये चोट कैसे आई। दरअसल, वो स्केटिंग सीख

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा वैसे तो बड़े पर्दे से लम्बे समय से दूर है। लेकिन उनकी क्यूटनेस के चलते वो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। अब जेनेलिया डिसूजा एक बार फिर अपनी एक वीडियो के चलते सुर्खियों में छा गई है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से वो हाथ में बैडेंज बांधे दिखाई दे रही हैं। अब उन्होंने उसी के साथ एक वीडियो भी शेयर कर दिया। 


1615283957 145852156 457387691962283 4669250468620386925 n

अब जेनेलिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया है कि ये चोट कैसे आई। दरअसल, वो स्केटिंग सीख रही थी तभी उनका बैलेंस बिगड़ा और वो गिर गई। कमाल की बात तो ये है की उनका ये वीडियो भी शूट हो गया और अब इसे शेयर करते हुए जेनेलिया ने अपनी ‘पावरी’ अंदाज में इसे पेश किया है। 


जेनेलिया ने पोस्ट में लिखा है, मेरी रिकवरी पावरी। कुछ दिनों पहले मैंने स्केटिंग सीखने का फैसला लिया क्योंकि मैंने सोचा कि ऐसे मैं ज्यादा इंस्पिरेशनल बनूंगी और बच्चों को कंपनी दे पाऊंगी। मैंने सोचा जब सीख जाऊंगी तो इंस्टाग्राम पर कूल सा वीडियो पोस्ट करूंगी… लेकिन फिर लगा मुझे ये वीडियो ही पोस्ट कर देना चाहिए क्योंकि इंस्टा पर सब सक्सेस स्टोरीज डालते हैं लेकिन उस वक्त का क्या जब हम गिरते हैं? जेनेलिया ने ये भी लिखा है कि अहम ये है कि उन्होंने कोशिश की और सफल होने तक कोशिश करती रहेंगी।
1615283999 148613317 1104145733434385 8511091676829291989 n


वैसी अब एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वही दूसरी तरफ लोग उनके इस जज़्बे की तारीफे कर रहे है। सभी फैंस और सेलिब्रिटीज एक्ट्रेस की चिंता जताते हुए उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी मांगते नज़र आए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।