Geneliaऔर Imran Khan की रीयूनियन तस्वीर वायरल, फैंस ने की 'जाने तू या जाने ना' के सीक्वल की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Geneliaऔर Imran Khan की रीयूनियन तस्वीर वायरल, फैंस ने की ‘जाने तू या जाने ना’ के सीक्वल की मांग

जेनेलिया देशमुख और इमरान खान ने अपनी रीयूनियन की फोटोज के साथ फैंस के बीच ‘जाने तू या जाने ना’ की पुरानी यादों की लहर शुरू कर दी है। इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें इमरान और जेनेलिया आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाली एक महिला के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। सफेद शर्ट में जेनेलिया बेहद क्यूट लग रही थीं। दूसरी ओर, इमरान को बेज पैंट के साथ नीली टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है।

imrankhangenelia11698478097

इमरान और जेनेलिया की फोटो ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। कई लोगों ने तो उन्हें ‘जाने तू या जाने ना’ के सीक्वल में साथ देखने की इच्छा भी जताई। एक फैंस ने टिप्पणी की, “प्लीज जाने तू या जाने ना 2 बनाएं।”एक अन्य ने लिखा, “जय और अदिति हमेशा के लिए।”जुलाई में ‘जाने तू या जाने ना’ के 15 साल पूरे हो गए।

iDiva Jaane Tu Ya Jaane Na Quiz SOCIAL 5f02f834d54d8

जाने तू या जाने ना’ के 15 साल पूरे हो गए

पुरानी यादों की सैर करते हुए जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जाने तू या जाने ना के 15 साल… मुझे खुशी है कि मैं अदिति थी और हमेशा रहूंगी।” अब्बास टायरवाला द्वारा निर्देशित, ‘जाने तू या जाने ना’ में नई पीढ़ी और उनके रिश्तों को भाई-बहन के बंधन से लेकर एक अजीब लेकिन भरोसेमंद कॉलेज गैंग तक का सटीक बताया गया है। इसे आमिर खान प्रोडक्शंस में गया था।

AAAABZu31MKLHpJt8BAbKkhNWuFOatnBscHP0rw4gkK8 sdpiBw JrQZqQe2TGkhM0HjuqoPJTPtQuOxcR6Mq1Zvg5 sCNzdzJTLqFvB

फिल्म की 15वीं एनिवर्सरी को चिह्नित करते हुए, आमिर खान प्रोडक्शंस ने ब्लॉकबस्टर फिल्म के यादगार दृश्यों और गानों वाला एक वीडियो शेयर किया जाने तू या जाने का संगीत ताज़ी हवा के झोंके की तरह आया। चाहे ‘कभी कभी अदिति जिंदगी’ हो या ‘पप्पू कांट डांस’ या ‘कहीं तो होगी वो’, फिल्म का हर ट्रैक आज भी लोगों को याद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।