इस फेमस क्रिकेटर की वाइफ के डांस वीडियो ने लूटी महफिल, डांस फ्लोर पर बेटी संग जमकर लगाए ठुमके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस फेमस क्रिकेटर की वाइफ के डांस वीडियो ने लूटी महफिल, डांस फ्लोर पर बेटी संग जमकर लगाए ठुमके

हाल ही में, एक्ट्रेस गीता बसरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह

फेमस इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। गीता भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो अक्सर एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपनी खूबसूरत तस्वीरों के अलावा फैमली फोटोज भी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। इन दिनों गीता अपने एक वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
1677390335 122806008 3714510238580744 1265804783039541098 n
गीता बसरा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी बेटी हिनाया संग डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में गीता एक येलो कलर के प्रिंटेड लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे में नजर आ रही हैं। वहीं उनकी बेटी एक पेप्लम टॉप के साथ मैचिंग शरारा में नजर आ रही हैं। बालों की चोटी बनाए हुए हिनाया बेहद क्यूट लग रही हैं।
1677390346 81935805 2738251166294139 5722193135147254396 n
ये वीडियो देखने में किसी वेडिंग फंक्शन का लग रहा है, जिसमें दोनों मां-बेटी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हिनाया अपनी मां के कदम से कदम मिलाकर डांस कर रही हैं। मां-बेटी साथ में डांस करते हुए काफी प्यारे लग रहे हैं। इंटरनेट पर गीता और हिनाया का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी डांस पार्टनर फॉर लाइफ।’ वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में मदर और डॉटर को टैग किया है। गीता के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, लवली। दूसरे यूजर ने लिखा, सो क्यूट मैम। एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया।
1677390446 6e187c04 f897 4a51 86bb 1104af1a5b0e
1677390450 b08bbc67 0e44 49e1 8be5 b088e66d6514
गौरतलब हैं कि गीता काफी टाइम बाद फिर से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। अपनी वापसी को लेकर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि “लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करना बहुत अच्छा लग रहा है। मैं काफी उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं सकारात्मक महसूस कर रही हूं और साथ ही साथ थोड़ी चिंता भी है, क्योंकि मैं अपनी बेटी को पहली बार कुछ हफ़्ते के लिए अकेले छोड़ रही हूं, लेकिन मेरे पति वहां होंगे, इसलिए मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।”
1677390376 321194305 711624000478760 5307499249338492843 n
बता दें कि क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा ने 29 अक्‍टूबर 2015 को शादी रचाई थी। शादी के एक साल बाद 2016 में कपल ने अपनी बेटी हिनाया का वेलकम किया था। इसके बाद 10 जुलाई 2021 को बेटे जोवान का जन्म हुआ। हरभजन और गीता दोनों ने शादी से पहले लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।