गीता बसरा ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया बेबी शॉवर, पति हरभजन संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गीता बसरा ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया बेबी शॉवर, पति हरभजन संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा और टीम इंडिया के दिग्‍गज खिलाड़ी हरभजन सिंह अब बहुत जल्द अपने दूसरे बच्चे

बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा और टीम इंडिया के दिग्‍गज खिलाड़ी हरभजन सिंह अब बहुत जल्द अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं। जहां बीते महीनों गीता बसरा ने सोशल मीडिया के जरिये  पर कुछ खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो जल्द मां बनने वाली हैं तो वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
1623741360 8
अभिनेत्री गीता बसरा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच इस कपल ने अपने आने वाले नये मेहमान के लिए घर बेबी शॉवर का आयोजन किया,जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। बता दें, कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर एक्ट्रेस ने सिर्फ अपनी फैमिली के साथ ही बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया। हालांकि, इस दौरान कपल के कुछ दोस्त वर्चुअली इसमें शामिल हुए। 
1623741307 6
 
गीता ने शेयर की बेबी शॉवर कि खूबसूरत तस्वीरें…  
हाल ही में प्रेग्नेंट गीता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने बेबी की शॉवर बैक टू बैक चार तस्वीरें शेयर कि हैं। पहली तस्वीर में गीता ब्लू ड्रेस पहने हुए सोलो पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपने दोस्त वर्चुअली पार्टी की फोटो शेयर की हैं। तीसरी फोटो में एक्ट्रेस अपने पति हरभजन सिंह और बेटी के संग पोज दे रही हैं। जबकि चौथी और आखिरी फोटो में वह केक लिए पोज रही हैं। इस बीच हरभजन सिंह भी ब्लू कलर की टी-शर्ट और कार्गो पैंट में दिखे,उनकी बेटी हिनाया  भी काफी क्यूट लग रही थी।

गीता ने इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी गर्ल्स बेस्ट हैं। शानदार वर्चुअल बेबी शावर सरप्राइज। मालूम नहीं मैं आप सभी के बिना क्या करूंगी, लेकिन आप सभी ने मुझे इतना खास महसूस कराया और मुझे खुश किया। ऐसे समय में जब आप एक-दूसरे को याद करते हैं और ऐसे पलों को एक साथ नहीं मना पाते हैं और इतने सारे स्पेशल पल होते हैं जो मिस हो जाते हैं… लेकिन तुम लड़कियों ने ये सब किया. सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं जिसने हमे दुनिया के अलग-अलग कोने में भी जोड़ा हुआ है।
1623741319 5
इसके अलावा एक्ट्रेस ने पति हरभजन के लिए लिखा- थैंक्यू मेरे प्यार। मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत धन्य हूं, इतने अच्छे साथी होने के लिए थैंक्यू। इसके साथ ही गीता ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो और हरभजन अगले महीने जुलाई में दूसरी बार माता पिता बनेंगे। 
1623741325 7
बता दें, हरभजन सिंह और गीता ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद 29 अक्‍टूबर 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल की एक पांच साल की बेटी हिनाया भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।