एक्ट्रेस गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह बीती 10 जुलाई को अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं। हाल ही में गीता बसरा ने न्यू बोर्न बेबी के नाम का खुलासा कर दिया है। इस दौरान गीता ने अपनी बड़ी बेटी हिनाया हीर प्लाहा के साथ अपने बेटे की एक बेहद क्यूट तस्वीर पोस्ट की। गीता और भज्जी ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम जोवन वीर सिंह प्लाहा रखा है।
गीता ने शेयर की तस्वीर…
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बड़ी बेटी और बेटे की एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में उनकी बेटी हिनाया ने अपने छोटे भाई वीर को गोद में लिया हुआ है और वह उसके माथे को बड़े प्यार से चूम कर रहीं हैं। हालांकि इस दौरान वीर का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। क्यूट बेबी को एक रैप में लपेटा हुआ है और फोटो का बैकग्राउंड ऐंजल थीम है।
गीता बसरा ने भाई-बहन की इस बेहद क्यूट तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, पेश है हीर का वीर..जोवन वीर सिंह प्लाहा (Jovan Veer singh Plaha) @falgunikharwaphotography। बता दें एक्ट्रेस के बच्चों की इस क्यूट तस्वीर पर लोग जमकर लाइक और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं।
गीता बसरा की शादी…
बता दें, गीता बसरा ने साल 2015 में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से शादी रचाई थी। खास बात दोनों ने पहले एक-दूसरे को तीन साल से ज्यादा समय तक डेट किया था और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
लेकिन हरभजन से शादी के बाद गीता इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हो गईं। वहीं आज गीता अपने पति और बेटी के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही रही हैं और उनकी लाइफ में अब एक बेटा भी आ गया है। इसके अलावा कुछ समय पहले गीता के बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोज भी खूब वायरल हुए थे।