'गे' समझकर अक्षय का ये टेस्ट किया था डिंपल कपाडिया ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘गे’ समझकर अक्षय का ये टेस्ट किया था डिंपल कपाडिया ने

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। अक्षय की सोशल कॉच पर यह दूसरी फिल्म है इससे पहले उन्होंने ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ की थी। जो काफी ही सुपरहिट साबित हुई थी।

padmanअक्षय कुमार की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो अक्षय और ट्विंकल की शादी को 17 साल हो चुके हैं। ट्विंकल और अक्षय की शादी 17 जनवरी 2001 में हुई थी। अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि उनकी सास यानि डिंपल कभी एक समय में उन्हें गे समझती थीं।

twinkle and akshay

डिंपल को अक्षय पर शक था। करन जौहर के शो कॉफी विद करन पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी से जुड़े कुछ खास बातें बतार्ई थी।

akshay family

उस शो में ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था कि उनकी मां डिंपल कापडिय़ा अक्षय को पहले ‘गे’ समझती हैं। डिंपल को अक्षय कुमार के सेक्शुअल ओरिएंटेशन पर शक था।

5 178

डिंपल कापडिय़ा को अक्षय के ऊपर इसलिए शक हुआ क्योंकि उनकी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने कहा था कि अक्षय ‘गे’ बाद ही अक्षय के बारे में पूरी जान करवार्ई थी।

6 142

डिंपल ने तो अक्षय का जेनेटिक भी चेक करवाया जिससे यह पता चले कि अक्षय शादी के बाद बच्चे पैदा कर सकते हैं या फिर नहीं।

7 115

ट्विंकल ने शो में यह खुलासा किया था कि उन्होंने अक्षय को महज 15 दिनों के लिए ही ब्वॉयफ्रेंड बनाया था। ट्विंकल ने यह भी बताया कि शादी के लिए अक्षय के सामने एक शर्त भी रखी थी। जब अक्षय ने ट्विंकल को प्रपोज किया था तो उस वक्त ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी।

8 99

उस समय ट्विंकल को यह लग रहा था कि मेला हिट हो जाएगी इसी वजह से उन्होंने अक्षय के सामने शर्त रख दी थी। ट्विंकल ने कहा था कि अगर उनकी फिल्म फ्लॉॅप हो जाएगी तो वह अक्षय से शादी कर लेंगी। बाद में फिल्म फ्लॉप हो गई थी और ट्विंकल को अक्षय के साथ शादी के लिए हां बोलनीं ही पड़ी।

9 62

ट्विंकल के हां करने के बाद तो अक्षय को यकीन था कि उनकी शादी में कोई परेशानी नहीं आएगी। लेकिन दोनों की शादी में रुकावट बन गई थीं ट्विंकल की मां यानि डिंपल कपाडिय़ा।

10 34

डिंपल ने अक्षय के आगे यह शर्त रखी कि उन्हें एक साल तक ट्विंकल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पड़ेगा। उसके बाद ही शादी का फैसला लिया जाएगा। फाइनली इसके सालभर बाद अक्षय-ट्विंकल की शादी हो गई थी।

11 12

शो के दौरान अक्षय ने बताया था कि उन्हें यह जानकर काफी गुस्सा आया था कि डिंपल उन्हें ‘गे’ समझती थीं और जेनेटिक चेक भी करावाए थे। हालांकि वो यह मानते हैं कि कुंडली चेक करने के बजाय यह टेस्ट किया जाना ज्यादा बेहतर है। अक्षय-ट्विंकल ने जनवरी, 2001 में शादी की थी।

12 9

ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के जन्म के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि अगर अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे। अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के सिलेक्शन पर सीरियसली सोचना शुरू किया था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।