Gautam Vig ने Tina Datta संग लिंकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, क्या सच है इनकी डेटिंग रूमर्स? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gautam Vig ने Tina Datta संग लिंकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, क्या सच है इनकी डेटिंग रूमर्स?

शो के बाद एक्टर का नाम टीना दत्ता से जुड़ने लगा। सोशल मीडिया पर ऐसे चर्चे शुरू हो

‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो में कई दोस्ती, कई दुश्मनी देखने को मिली। साथ ही कुछ फेमस लव स्टोरीज की शुरुवात भी इस शो में नज़र आई। हालांकि, एक भी रिश्ता शो में टिक नहीं पाया लेकिन सुर्खियां बटोरने में किसी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसा ही एक रिश्ता था गौतम विग और सौंदर्या शर्मा का जो शो से पहले ही खत्म हो गया। 
1683358056 95267224
मगर अपनी लव केमिस्ट्री की वजह से गौतम विग सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक थे। वहीं, सौंदर्या शर्मा और उनका रिलेशनशिप वर्क नहीं करा और दोनों का ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद शो से निकलते ही गौतम का नाम किसी और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, जो बिग बॉस 16 में ही मौजूद थीं।
1683358066 318474438 132644409615313 2276502905696680312 n
शो के बाद एक्टर का नाम टीना दत्ता से जुड़ने लगा। सोशल मीडिया पर ऐसे चर्चे शुरू हो गए कि गौतम और टीना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन खबरों ने खूब ज़ोर पकड़ा। हालांकि, कभी भी इन खबरों का सच सामने नहीं आया। मगर अब खुद गौतम ने इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है। 
1683358085 315752164 681833780214839 1320357910283595664 n
अब गौतम विग ने टीना संग अपने रिश्ते पर खुलासा किया है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में गौतम विग ने कहा, “ट्रोलर्स और लोगों को मेरी पर्सनल लाइफ में और मैं किसे डेट कर रहा हूं, इसमें बहुत दिलचस्पी है। ट्रोलिंग हो रही थी कि मैं टीना दत्ता को डेट कर रहा हूँ। 700 से 800 कमेंट्स में अलग-अलग लड़कियों के भी नाम थे। इसलिए ऐसा होता रहता है।”

गौतम विग ने आगे कहा, “मैं बहुत सरप्राइज था, कोई उनके डिंपल्स की तुलना कर रहा था, कोई उनके नाक के साइज की तुलना कर रहा था, मैं सोच रहा था कि मैं इन लोगों को क्या कहूं? यहां तक कि मेरे मॉम और डैड भी मुझसे पूछ रहे थे कि फोटो में ये लड़की कौन है। मैंने उनसे कहा कि अगर मेरी जिंदगी में कोई होगी तो आपको पता चल जाएगा। इस साल मैं यही सब एंजॉय कर रहा हूं कि लोगों को मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत दिलचस्पी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।