Bigg Boss से निकलते ही इस हसीना को डेट कर रहे हैं Gautam Vig! Soundarya Sharma संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss से निकलते ही इस हसीना को डेट कर रहे हैं Gautam Vig! Soundarya Sharma संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

‘बिग बॉस 16’ में सौंदर्या शर्मा और गौतम विग के बीच रोमांस से लेकर आरोप तक सब कुछ

टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है लेकिन शो में नजर आए कंटेस्टेंट्स से जुड़ी कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। बिग बॉस के हर सीजन में सेलेब्स का रोमांस देखने को मिलता ही है। इस बार बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा और टीवी एक्टर गौतम विग के बीच भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
1677314375 320932224 205051098584012 3185206848179742095 n
सौंदर्या शर्मा और गौतम विग के बीच बिग बॉस हाउस में रोमांस लेकर आरोप सब कुछ देखने को मिला। इन दोनों की लव स्टोरी ने गौतम के एविक्ट होने के बाद बड़ा मोड़ आया। गौतम के घर से निकलते ही सौंदर्या के सामने कई ऐसी बातें आई जो गौतम ने उनके पीठ के पीछे बोली थी। सौंदर्या और गौतम के रिश्ते में काफी दूरियां आ गई थीं। मगर अब लग रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है।
1677314394 330249097 1656732284841662 1462808808640644595 n
बता दें कि सौंदर्या के घर के बाहर आने के बाद उनसे हर कोई यही सवाल कर रहा था कि उनकी और गौतम की बात हुई या नहीं। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए बताया था कि उनकी बात हो गई। लेकिन उन इस बारे में एक्ट्रेस ने ज्यादा कुछ नहीं कहा था। हालांकि अब अपने और सौंदर्या के रिश्ते पर गौतम ने खुलकर बात की।
1677314409 313294795 441681141434393 269485140049105562 n
हाल ही में दिए मीडिया इंटरव्यू के दौरान गौतम विग ने बताया कि सौंदर्या और उन्होंने अपने बीच हुई सारी मिसअंडरस्टैंडिंग्स को दूर कर लिया है। एक्टर ने कहा, “घर में लोग उसे कई चीजें बता रहे थे, जिस पर वो रिएक्ट कर रही थी और मुझे लगता है कि वो अपने हिसाब से सही भी थी। अगर मैं उसकी जगह होता तो ऐसा ही रिएक्ट करता। जब वह बाहर आई तो मैंने उसे कॉल की और हमने बात की। अब हमने सभी मदभेदों को दूर कर लिया है।”
1677314420 312380881 134473702459753 2824246740920423237 n
बिग बॉस फेम सौंदर्या संग अपने रिश्ते को एक और मौका देने के बारे में गौतम ने कहा, “हम सब फ्लो के साथ आगे बढ़ रहे हैं। देखते हैं कि चीजें कैसे चलती हैं। हम जल्दबाजी में नहीं हैं, क्योंकि हम दोनों ही अपने-अपने काम पर फोकस कर रह हैं। वो सब तो बहुत दूर की बात है, देखते हैं कि आगे क्या होगा।” 
1677314433 329973053 928564471483455 7354952901579024350 n
उन्होंने आगे कहा, “हमने अपने बीच ज्यादातर चीजों को ठीक कर लिया हैं। हमारे बीच अब कोई शिकायत या शिकवा नहीं है। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और इसलिए हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बोलते, क्योंकि हम दोनों मैच्योर हैं। हम रोजाना बात करते हैं बाकि टाइम के साथ देखेंगे चीजें कैसे बदलती हैं।”
1677314449 328223075 762202552189583 8924398347719014136 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 16 के बाद गौतम विग कलर्स के शो जुनूनियत में नजर आ रहे हैं। इस शो में गौतम के अलावा उड़ारिया फेम अंकित गुप्ता भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। गौतम और अंकित के अलावा शो में एक्ट्रेस नेहा राणा लीड रोल में है। ये शो रात  साढ़े 8 बजे सोमवार से शुक्रवार कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।