बीता कुछ समय सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके परिवार के लिए काफी मुसीबतों भरा साबित रहा है। दरअसल एक्टर के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था। इस दौरान शाहरुख के साथ-साथ उनकी वाइफ गौरी खान और बेटे आर्यन खान का लोगों की भली बुरी बातों का सामना करना पड़ा था। वहीं बेटे के आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद से शाहरुख खान और गौरी खान सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर चल रहे थे।
लेकिन अब कुछ महीने बीत जाने के बाद गौरी खान ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। दरअसल पिछले महीनों गौरी खान ने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी। अब हाल ही में उन्होंने अपने आधिकरिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक खास वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो खुद की तरफ से डिजाइन किए गए नए स्टोर का है। जी हां, गौरी खान ने हाल ही में हैदराबाद के एक स्टोर को डिजाइन किया है। जिसके वीडियो को उन्होंने इंस्टग्राम पर शेयर किया है।
गौरी खान ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में गौरी खान अपनी पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वहीं गौरी के इस वीडियो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने गौरी खान के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, वापस आपको काम पर लौटता देख काफी अच्छा लग रहा है।
आर्यन को कोर्ट से मिली राहत…
मालूम हो बुधवार को आर्यन खान को ड्रग केस में राहत मिली है। अब से आर्यन को हर शुक्रवार NCB ऑफिस में हाजिरी नहीं देनी होगी। SIT के समन पर आर्यन को दिल्ली जाना पड़ेगा। आर्यन ने कोर्ट में याचिका दी थी कि उन्हें हर शुक्रवार एनसीबी के दफ्तर जाने की शर्त से राहत दी जाए क्योंकि हर बार उन्हें मीडिया घेर लेता है।