Gauri Khan ने नही किया Amitabh Bachchan का ये काम, बिग बी ने की किंग खान से शिकायत? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gauri Khan ने नही किया Amitabh Bachchan का ये काम, बिग बी ने की किंग खान से शिकायत?

फिल्म इंडस्ट्री में जब दिग्गज एक्टर का नाम आए तो उसमें बिग बी का नाम जरूर शामिल होता है।अमिताभ बच्चन अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में जाने जाते है।इसी के साथ एक्टर को लोग आज भी बेहद पसंद करते है बेशक उनकी अब उम्र हो गई हो लेकिन एक्टर की फिल्मों और केबीसी के एपिसोड्स का लोगों को आज भी इंतजार रहता है।
1692331147 [image] 8453435
शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान अपने इंटीरियर डिजाइनिंग स्किल्स को लेकर दुनिया भर में जानी जाती है।गौरी ने न सिर्फ बॉलीवुड के कई सितारों के घर का इंटीरियर डिजाइन किया है बल्कि उन्होंने अपने घर मन्नत को भी खुद ही सजाया है।अब अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उन्होंने गौरी खान को एक एहम जिम्मेदारी सौंपी थी।
1692331157 [image] 6279901
दरअसल अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने गौरी खान को अपनी वैन को डिजाइन करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने अभी तक इसपर काम नहीं किया है।मीडिया से बातचीत के दौरान बिग बी ने ये खुलासा किया कि जब वे शाहरुख खान के साथ शूटिंग कर रहे थे और वो उनकी वैन में गए जहां उन्होंने गौरी के टैलेंट का सैंपल देखा।बिग बी ने बताया वो इससे काफी इंप्रेस हुए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी वैन डिजाइन करवाने की जिम्मेदारी गौरी को दी जोकि अभी तक पूरी नहीं हुई है।
1692331171 [image] 8353997
बिग बी ने खुलासा किया कि हाल ही में जब वो शाहरुख खान के साथ शूटिंग कर रहे थे और बात करते करते वैन के अंदर चले गए उसकी खूबसूरती को देख वो दंग रह गए।वैन में एक सोफा,टीवी,रसोई और कई चीजे है बिग बी ने बताया मैं उसे अपने लिए डिजाइन करवाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।लेकिन गौरी अब तक ये काम करने नही आई है।
1692331180 [image] 6498856
बता दे, गौरी आलिया भट्ट, रणबीर कपूर,मनीष मल्होत्रा से लेकर सिद्धार्थ और करण जौहर तक के घर में इंटीरियर डेकोरेशन का काम कर चुकी है।इसी के साथ इस साल 15 मई को गौरी खान की कॉफ़ी टेबल बुक,मई लाइफ इन डिज़ाइन लांच हुई थी, जिसमे मन्नत और उनकी फैमिली की कुछ अनदेखी तस्वीरें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।