सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर शेयर करने के कारण बुरी तरह ट्रोल हुई गौरी खान, फैंस ने लगाई लताड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर शेयर करने के कारण बुरी तरह ट्रोल हुई गौरी खान, फैंस ने लगाई लताड़

गौरी खान वैसे तो विवादों से दूर रहने के लिए जानी जाती है पर इस बार वो लोगों

ग्लैमर की दुनिया में होने के नाते सेलिब्रिटीज हमेशा लाइमलाइट में रहती है। लेकिन जहाँ एक तरफ सेलिब्रिटीज को वाहवाही मिलती है वहीं कुछ मुद्दों पर काफी ट्रोल भी होना पड़ता है। इन दिनों गौरी खान को भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रॉल्लिंग का शिकार हो रही है। 
1563958755 gauri khan (1)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने ट्विटर हैंडल पर विश्व-प्रसिद्ध चित्रकार की पेंटिंग की तस्वीर शेयर की थी। ये तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद अटपटी और अश्लील लगी , जिसके बाद गौरी खान को ट्रोल किया जाने लगा।
1563958763 gauri khan (3)
आपको बात दें गौरी एक फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं और उनका खुद का ब्रांड D’décor है। वह नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपने डिजाइन पोस्ट करती हैं और सेलिब्रिटीज में उनका नाम बेहद मशहूर है। 
1563958773 gauri khan (1)
गौरी खान वैसे तो विवादों से दूर रहने के लिए जानी जाती है पर इस बार वो लोगों के निशाने पर है और बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप तक लगा रहे है। 
1563958783 gauri khan (2)
हाल ही में गौरी ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, उन्होंने इसे कैप्शन के साथ शेयर किया, “ब्लैक ड्रामा .. # रोबर्टोफेरी #interiordesign #design #decor”. ये तस्वीर शेयर होती ही वायरल हो गयी और यूजर्स इस पोस्ट पर कमैंट्स करने लगे। 
1563958792 gauri khan (1)
अब देखिये सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन : 

1.

1563958808 1

2.

1563958819 2

3.

1563958826 3

4.

1563958833 4

5.

1563958840 5

6.

1563958846 6

7.

1563958853 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।