बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। किंग खान की तरह ही उनकी वाइफ भी काफी टैलेंटेड हैं, गौरी खान एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं।
गौरी ने कई बॉलीवुड सेलेब्स के आलीशान घरों का इंटीरियर डिजाइन किया है। सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी फैमली फोटोज के साथ अपने काम की झलक भी लोगों को दिखाती रहती हैं। वहीं, अब वो कुछ नया करने जा रही हैं जिसका ऐलान भी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए किया है।
गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फैमली फोटो पोस्ट की है जिसमें गौरी और किंग खान के साथ उनके तीनों बच्चे नजर आ रहे हैं। एक्टर वाइफ की कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं और इस बार भी वो कुछ नया लेकर आ रही हैं। अपनी फैमली फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी डेब्यू बुक की भी घोषणा की है। गौरी की पहली किताब का नाम ‘माय लाइफ इन डिजाइन’ है।
फैमली फोटो में गौरी, शाहरुख खान, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम एक साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में पूरी खान फैमली काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही है। ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अपने रॉयल लुक में किंग खान का परिवार बेहद ही शानदार लग रहा है। उनका ये लुक फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है।
फोटो में शाहरुख ब्लैक कलर की लेदर जैकेट और ब्लैक टीशर्ट के साथ मैचिंग पैंट पहने डैशिंग लगे। वहीं, ब्लैक कलर के वन पीस आउटफिट में गौरी काफी गॉर्जियस लग रही हैं। आर्यन और अबराम भी ब्लैक आउटफिट में नजर आए। किगं खान की लाडली सुहाना भी ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही हैं।
फोटो को पोस्ट करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, ‘परिवार वह है, जो घर बनाता है। कॉफी टेबल बुक के लिए एक्साइटेड हूं। ये जल्द आ रहा है। अब गौरी के इस एलान के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वह उनकी तस्वीर पर बेहद प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘मेरी पठान फैमिली।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आर्यन और शाहरुख हैंडसम लग रहे हैं और सुहाना और गौरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।’