गौरी खान और सुहाना खान से यूएस और यूके बैठे दोस्त ले रहे है आर्यन खान की अपडेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गौरी खान और सुहाना खान से यूएस और यूके बैठे दोस्त ले रहे है आर्यन खान की अपडेट

आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है, मां गौरी खान से उनके ये दोस्त टच

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स मामला पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है। आर्यन खान को लो प्रोफाइल रहना पसंद था और वह सोशल मीडिया पर भी कुछ खास एक्टिव नहीं रहते थे। लेकिन एक केस की वजह से अब वो पूरी दुनिया की नज़रो में आ गए है। आपको बता दे, बाकियों की तरह इनका फ्रेंड सर्कल बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखता था। इनके दोस्त यूएस और यूके के हैं और एक आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 
1634814207 236354353 580214406327044 7966411720541862943 n
जबसे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है, मां गौरी खान से उनके ये दोस्त टच में हैं और जानकारी हासिल कर रहे हैं। इसके अलावा आर्यन के कुछ दोस्त बहन सुहाना खान से टच में बने हुए हैं। शाहरुख खान के परिवार के दोस्त ने बताया कि आर्यन खान के दोस्त न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी ले रहे हैं। दरअसल, इसी साल नवंबर के महीने में आर्यन खान ने अपने यूएस वाले दोस्तों संग रोड ट्रिप करने का प्रोग्राम बनाया था, जोकि अब होल्ड पर चला गया है। 
1634814223 19228262 1333965109984303 4941118904907857920 n
दोस्त ने यह भी बताया कि आर्यन खान के बहुत कम दोस्त हैं जो उनके परिवार और सर्कल से जुड़े हुए हैं। इंडस्ट्री में कोई खास उनका दोस्त नहीं है। उनके क्लोज फ्रेंड्स आम बच्चे हैं जो शोबिज या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं रखते। आर्यन खान के केस में लेटेस्ट अपडेट लेने के लिए वह या तो मां गौरी को कॉल कर रहे हैं या फिर सुहाना को। आपस में भी वह बातचीत कर रहे हैं और केस में आने वाली लेटेस्ट चीजों के बारे में जानकारी एक-दूसरे को दे रहे हैं।
1634814253 suhana gauri aryan khan
बता दें कि आर्यन खान की सेशन्स कोर्ट ने बेल की अर्जी खारिज कर दी है। आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को फिलहाल आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा। एनसीबी का कहना है कि जो अरबाच मर्चेंट के पास ड्रग्स मिले हैं, उनका सेवन आर्यन खान ही करने वाले थे। इसके साथ ही आर्यन की कई चैट्स सामने आई हैं, जिसमें उनका विदेशी लिंक होने का दावा किया गया है। आर्यन खान की चैट सामने आई है जिसमें वे विदेशी नागरिक से भारी मात्रा में ड्रग्स मांगते दिखे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।