मेट्रो कोच में बर्थडे मनाना गौरव तनेजा को पड़ गया था भारी , धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार हुए यूट्यूबर को मिली जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेट्रो कोच में बर्थडे मनाना गौरव तनेजा को पड़ गया था भारी , धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार हुए यूट्यूबर को मिली जमानत

गौरव तनेजा के जन्मदिन को मनाने के लिए एक्वा लाइन नोएडा मेट्रो स्टेशन सेक्टर 51 में 4 मेट्रो

फ्लाइंग बीस्ट के
नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा का जन्मदिन उनके लिए एक बड़ी मुसीबत लेकर आया ।
दरअसल, गौरव तनेजा शनिवार को नोएडा के सेक्टर
52 मेट्रो स्टेशन में अपना जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थेगौरव की जबरजस्त
फैन फॉलोइंग की वजह से यह जानकारी मिलते ही उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई ।
पुलिस को इतनी भारी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया और धारा 144 के उल्लंघन में गौरव
तनेजा को गिरफ्तार कर लिया गया । फिलहाल इस मामले पर अब उन्हें जमानत मिल गई है ।

 1657427007 noida sector 51 pic 7643430 m

गौरव तनेजा के जन्मदिन को मनाने के लिए एक्वा लाइन नोएडा मेट्रो स्टेशन सेक्टर 51 में 4 मेट्रो कोच को पहले से ही बुक कराए गए थे । अपना
जन्मदिन नोएडा में मनाने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी । इस मौके पर गौरव के बड़ी
तादात में फैंस भी इकट्ठा हो गए । एक्वा लाइन पर
4 मेट्रो कोच को बुक करने
के कारण मेट्रो यात्रियों को बहुत परेशानी होने लगी । साथ ही भारी भीड़ के जमा
होने से मेट्रो यात्रियों के साथ साथ तमाम मेट्रो स्टाफ को भी इस भीड़ को काबू कर
पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा , जिसके बाद गौरव तनेजा को धारा 144 के
उल्लंघन में गिरफ्तार कर लिया गया ।

 

गौरव तनेजा ने
अपना जन्मदिन मनाने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी लेकिन उन पर आरोप है कि ऐसा करने
से पहले उन्होंने कोई परमीशन नहीं ली । गौरव ने बिना इजाजत ही इतनी बड़ी संख्या
में लोगों को अपना बर्थडे मनाने के लिए जमा किया । धारा
144 के उल्लंघन के साथ साथ गौरव तनेजा के खिलाफ धारा 341 और 188 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना
सेक्टर
49 पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार किया।

1657427032 273170257 348245583837413 3859802349145842644 n

9 जुलाई को गौरव तनेजा के जन्मदिन के मौके पर
उनकी पत्नी रितु तनेजा ने पूरा मेट्रो कोच बुक कराया था। गौरव तनेजा का पत्नी संग
नोएडा अपना बर्थडे मनाने की जानकारी यूट्यूबर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट
के जरिए लोगों को दी । गौरव तनेजा की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है । उनके चाहने वाले उनसे
मिलने को हमेशा बेताब रहते है । जैसे ही उनके फैंस को पता चला कि गौरव अपनी बर्थडे नोएडा
में मनाने वाले है, वैसे ही उनके जन्मदिन के जश्न में शामिल होने के लिए फॉलोअर्स की भारी
भीड़ जमा हो गई ।

1657427047 290916433 352477420388540 1949710080739244673 n (1)

गौरव तनेजा एक मशहूर
यूट्यूबर है । उनका यूट्यूब पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से अकाउंट है । गौरव तनेजा का एक प्यारा सा परिवार है जिसमें उनकी पत्नी रितु राठी , बेटी राशि और पीहू है । गौरव
अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपने डेली फैमिली लाइफ को लेकर वीडियो शेयर करते है । उनकी
व्लॉगिंग वीडियो लोग भी खूब पसंद करते है । गौरव तनेजा के यूट्यूब पर कई मीलियन फॉलोअर्स
है और उनकी एक झलक पाने को उनके चाहने वाले हमेशा कोशिश में पहते है । गौरव तनेजा
के नोएडा में बर्थडे मनाने की खबर ने उनके फॉलोअर्स को तो खुश कर दिया, लेकिन इस बार का
बर्थडे यूट्यूबर गौरव तनेजा को काफी भारी पड़ गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।