Gaurav Khanna बने 'Celebrity Masterchef' के विनर, जीती इतनी प्राइस मनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gaurav Khanna बने ‘Celebrity Masterchef’ के विनर, जीती इतनी प्राइस मनी

गौरव खन्ना बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विजेता, जीते 20 लाख रुपये

टीवी रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब गौरव खन्ना ने अपने नाम किया। उन्होंने अपनी मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास से जजेस और दर्शकों का दिल जीत लिया। शो के विनर बनने के बाद गौरव को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

टीवी के पॉपुलर रियलिटी कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब इस बार एक ऐसे कंटेस्टेंट के नाम रहा, जिसने अपने जुनून, मेहनत और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया। बता दें, ये नाम और कोई नहीं बल्कि गौरव खन्ना का है। उन्होंने न सिर्फ जजेस को बल्कि दर्शकों को भी अपने हुनर का कायल बना दिया और इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उनकी इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।

इंटरनेशनल डिशेज़ में लगाया देसी तड़का

शो की शुरुआत में गौरव थोड़े संकोच में नज़र आए, लेकिन हर गुजरते एपिसोड के साथ उन्होंने खुद को एक बेहतरीन शेफ के रूप में साबित किया। उन्होंने न सिर्फ ट्रेडिशनल रेसिपीज को नए अंदाज़ में पेश किया बल्कि इंटरनेशनल डिशेज़ में देसी तड़का लगाकर जजेस को चौंका दिया। इसके साथ ही शो के विनर बनने के बाद गौरव को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली है।

gaurav khaana

टीम चैलेंज में बने कप्तान

शो के जज, शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना भी गौरव की क्रिएटिविटी और प्रेजेंटेशन से बेहद इम्प्रेस नज़र आए। गौरव की खासियत रही कि उन्होंने हर चुनौती को एक अवसर की तरह लिया और हर बार कुछ नया परोसने की कोशिश की। वहीं शो में एक खास मोड़ तब आया जब उन्हें टीम चैलेंज में कप्तानी सौंपी गई। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन लीडरशिप दिखाई और टीम को अच्छे से गाइड किया।

Anupamaa स्टार Gaurav Khanna ने वाइफ को गिफ्ट की ब्रैंड न्यू कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होशgaurav khanna

कलर ब्लाइंड होने का किया खुलासा

इसके साथ ही गौरव की एंटरटेनिंग पर्सनालिटी ने भी दर्शकों को खूब हंसाया। उनके ह्यूमर, मिमिक्री और मज़ेदार अंदाज़ ने शो में कई यादगार पल बनाए जिससे दर्शकों का कनेक्शन उनसे और मजबूत हो गया। शो के दौरान गौरव ने एक अहम खुलासा करते हुए बताया था कि वे कलर ब्लाइंड हैं। बावजूद इसके, उन्होंने अपनी प्लेटिंग में जो परफेक्शन दिखाया, वह किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं था। गौरव खन्ना की यह जीत यह बताती है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत में कोई कमी न हो, तो कोई भी बाधा मंज़िल पाने से रोक नहीं सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।