Gaurav Chopra को बॉलीवुड में नहीं मिली कोई खास पहचान, अब सालों बाद छलका एक्टर का दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gaurav Chopra को बॉलीवुड में नहीं मिली कोई खास पहचान, अब सालों बाद छलका एक्टर का दर्द

अब गौरव चोपड़ा ने कहा है कि किसी की कीमत सिर्फ इस बात से तय नहीं होनी चाहिए

पॉपुलट टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा अबतक कई शोज में नज़र आ चुके हैं। उन्हें फैंस ने कई रियलिटी शोज में पसंद किया है। वहीं, टीवी शोज के अलावा गौरव चोपड़ा ने ओटीटी और फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई है। इसलिए एक्टर की काफी तगड़ी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। वहीं अब गौरव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गए हैं।  
1688808314 88194255 246871669648519 3645700886729308081 n
दरअसल, अब गौरव चोपड़ा ने कहा है कि किसी की कीमत सिर्फ इस बात से तय नहीं होनी चाहिए कि वो किस प्लेटफॉर्म पर है। इतना ही नहीं, अब गौरव का कोई गॉडफादर ना होने पर भी दर्द छलका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौरव ने कहा, “जब आप टीवी बैकग्राउंड से आते हैं, तो आपकी भूमिकाओं को छोटा कर दिया जाना और आपको मेजर प्रमोशन से बाहर रखा जाना आम बात है। दुर्भाग्य से, ये ट्रेंड तब तक जारी रहेगा जब तक कि कंपलीट ट्रांजिशन नहीं हो जाता। मैं इस बारे में शिकायत नहीं करना चाहता कि चीज़ें कैसी हैं? ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन दुनिया में क्या फेयर है? येऐसा ही है।”
1688808327 89028196 103516407875739 1668105414313502799 n
एक्टर ने अपने करियर को लेकर आगे कहा, “मैं आउटसाइडर था, मेरा कोई गॉडफादर नहीं था और किसी ने मुझे नहीं कहा कि तुम मेरी छत्रछाया में आ जाओ। कास्ट करते थे और निकाल देते थे। अगर मेरे पास भी कोई होता तो चीजे ज्यादा आसान हो जाती लेकिन सीखना कम होता।”
1688808335 51519888 616814345410915 6378384180396561234 n
गौरव बोलें, “2006 में मुझे ब्लड डायमंड जैसी फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ काम करने का मौका मिला था। फिर भी, मैं वापस लौटा और ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया, क्योंकि मेरे ख्याल से ये कोई छोटी कोशिश नहीं थी। मेन बात ये है कि आप इससे कैसे निपटते हैं। मेरा वर्थ इस बात से क्यों डिफाइन किया जाना चाहिए कि मैं किस प्लेटफॉर्म पर हूं?”
1688808345 244649901 252685390137931 9130021841023774557 n
वहीं बात अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की करें तो गौरव चोपड़ा ‘बच्चन पांडे’ और ‘राणा नायडू’ के बाद ‘गदर 2’ में भी दिखाई देने वाले हैं। इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये एक लंबी फिल्म है, पहली वाली से छोटी है, लेकिन गाने आपको पुरानी यादों में खो देंगे और आप बाहर आकर कहेंगे मुझे काफी मजा आया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।