गौहर खान ने जैद दरबार के साथ दिखाए ये मोह-मोह के धागे, वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गौहर खान ने जैद दरबार के साथ दिखाए ये मोह-मोह के धागे, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में गौहर खान और जैद दरबार एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड

गौहर खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी की है। इन दिनों दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही है। ऐसे में गौहर अभी अपनी नई शादी- शुदा ज़िन्दगी को एन्जॉय कर रही है। 
1609574724 117443884 176195053980604 2436769376390995121 n
अब नया साल आया है तो दोनों एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम गुज़ारेंगे ही। अब गौहर ने एक बार फिर अपनी और जैद की एक ख़ास वीडियो फैंस के साथ शेयर की है।
1609574573 134747612 474757400176859 754061490250783505 n
इस वीडियो में गौहर खान और जैद दरबार एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में ये मोह-मोह के धागे गाना बज रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्शन में लिखा, ‘जब दूल्हा दुल्हन से मिला।’ 
1609574541 gauhar
गौहर खान के अलावा जैद ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भी मोह-मोह के धागे गाना बैकग्राउंड में बज रहा है, लेकिन लोकेशन अलग है। इस वीडियो को शेयर करते हुए जैद दरबार ने प्यार भरा कैप्शन लिखा है। जैद ने लिखा, ‘मैं तुम्हारे साथ बड़ा होना चाहता हूं गौहर।’
1609574558 zaid
अब दोनों के फैंस इनके इस वीडियो को पसंद कर रहे है। गौहर और जैद को साथ में खुश देख सभी इन्हे बधाइयाँ दे रहे है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।