बिग बॉस 16 के इस कंटेस्टेंट की फैन हुई गौहर खान, ट्वीट कर कह डाली दिल की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 16 के इस कंटेस्टेंट की फैन हुई गौहर खान, ट्वीट कर कह डाली दिल की बात

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने अंकित गुप्ता पर जमकर प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस ने एक

टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस के हर सीजन की तरह इसका 16वां सीजन भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बीते दिनों बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन का टास्क परफॉर्म करवाया, जिसके बाद कई सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई। इसी बीच अब बिग बॉस की एक्स विनर रह चुकीं गौहर खान ने अकिंत गुप्ता को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है।
1671105955 308846075 480303577144833 7394183295314455072 n
दरअसल, इन दिनों प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम के बीच काफी विवाद देखने को मिल रहा है। दोनों किसी न किसी बात पर एक दूसरे से लड़ती दिखीं। हाल ही में बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना और प्रियंका किचन के मुद्दे पर एक बार फिर एक दूसरे पर निशाना साधती नजर आ रही हैं। वहीं इन दिनों शो के कंटेस्टेंट और प्रियंका के सच्चे दोस्त अंकित गुप्ता की खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं।
1671106165 280295707 355064326492154 2975478841429224419 n
बता दें कि उड़ारिया फेम एक्टर अंकित गुप्ता के गेम प्ले को दर्शक समेत कई सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं। इस बीच अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने एक ट्वीट करके अंकित गुप्ता पर जमकर प्यार लुटाया है। गौहर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अंकित गुप्ता की जमकर तारीफ की है।
1671105980 screenshot 1
एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे बहुत खुशी होगी कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अंकित गुप्ता जीते। मुझे उनका एटीट्यूड बहुत पसंद है।’ इससे पहले भी कई सेलेब्स ने अंकित के गेम प्ले की तारीफ की है। वहीं कई बार बिग बॉस के होस्ट सलमान भी खुद अंकित गुप्ता के खेल को सही बताया है।
1671105975 316434963 557438169551472 8364889800494861039 n
मालूम हो कि अंकित अब काफी बदल गए है और हर मुद्दे में अब अपनी राय देते हैं। हाल ही में सलमान खान के इस शो में नॉमिनेशन का टास्क हुआ, जिसके बाद टीना दत्ता, शालीन भनोट, साजिद खान और शिव ठाकरे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। अब देखना काफी मजेगार होगा इस वीकेंड कौन बिग बॉस के घर से बेघर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।