Gauahar Khan ने शेयर की अपनी गोद भराई की तस्वीरें, फूलों में सजी-धजी नजर आई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gauahar Khan ने शेयर की अपनी गोद भराई की तस्वीरें, फूलों में सजी-धजी नजर आई एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है एक्ट्रेस इन दिनों काफी खुश दिखाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है एक्ट्रेस इन दिनों काफी खुश दिखाई है क्योकि हाल ही में एक्ट्रेस के घर में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है। बता दे, गौहर खान और जैद के घर में 10 मई 2023 को बेटे की किलकारी गुंजी थी। वही दोनों ने इस ख़ास दिन अपने बेबी बॉय का वेलकम किया। 
1688976288 342337191 566220162314410 5881315081545298789 n
तभी से ये कपल अपना पेरेंटिंग का फेज एन्जॉय करता दिखाई दे रहा है। दोनों सोशल मीडिया पर अपने लाड़ले बेटे जैद से जुड़ी हर अपडेट फैंस को देते है। इसके अलावा गौहर खान और जैद अपने बच्चे की प्यारी सी झलक अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दिखते है। वही अब गौहर खान ने अपनी गोदभराई की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, और फैंस के साथ इस खास पल को शेयर किया है।

1688976303 343587619 742298274103766 4814141555246560236 n
बता दे, एक्ट्रेस की फूलों की ज्वैलरी में जिसमें चोकर, एक हार, एक कमरबंद, बाजू, झुमके और एक मांग टीका शामिल है। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेरी पर्सनल गोदभराई के लिए ये कस्टम फ्लावर ज्वैलरी बनाई गई थी। ये एक तस्वीर है जिसमें मैंने ज्वैलरी को बहुत प्यार से पहना है. 7 महीने की प्रेग्नेंट होने की थ्रोबैक तस्वीर।
1688976315 352428412 198546946481545 1517995147845550083 n
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौहर खान ने अपने बेटे  ज़ेहान के साथ बिताए दो खूबसूरत महीनों के बारे में बात की। गौहर ने अपने पेरेंटिंग को एक अमेजिंग एक्सपीरियंस बताया। एक्ट्रेस ने बताया उन सभी महिलाओं से रिक्वेस्ट की जो मां बनना चाहती है कि वो ऐसे करेंगे। गौहर ने कहा- मां बनना आपकी लाइफ को नया मीनिंग देता है, एक्ट्रेस का कहना है कि बेटे के जन्म के बाद लाइफ में नया मीनिंग मिल पाने पर उन्हें बहुत ग्रेटफुल महसूस किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।