Gauahar Khan के पति को मिला Bigg Boss OTT 2 का ऑफर? शो में होगी Zaid Darbar की एंट्री? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gauahar Khan के पति को मिला Bigg Boss OTT 2 का ऑफर? शो में होगी Zaid Darbar की एंट्री?

इस बार शो में बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान के हसबैंड यानी जैद दरबार

बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन को लेकर इन दिनों लगातार खबरें सामने आ रही हैं। पहले शो को कौन होस्ट करेगा इसे लेकर सवाल उठ रहा था। वहीं, अब इस शो में कौन-कौन नज़र आने वाला है इसपर भी चर्चा शुरू हो गई है। बिग बॉस ओटीटी के अगले सीजन को लेकर हर रोज़ नई अपडेट सामने आ रही हैं। अब इस शो में नज़र आ सकते एक कंटेस्टेंट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 
1684760508 345123080 231661839547452 5203888147150615628 n
आपको बता दें, खबरे हैं कि इस बार ये सीजन करण जौहर की जगह सलमान खान ही होस्ट कर सकते हैं। वहीं फैंस ये जानने के लिए उतावले हो रहे हैं कि कौन-कौन होगा इस बार ओटीटी के अपकमिंग सीजन में दिखाई देने वाला है। 
1684760421 cf043c948d
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इस बार शो में बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान के हसबैंड यानी जैद दरबार नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर जैद दरबार को इस बार बिग बॉस ओटीटी के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है। आपको बता दें, हाल ही में जैद पिता बने हैं, गौहर ने कुछ दिनों पहले ही बेटे को जन्म दिया है। 
1684760865 gauhar khan 1200
हालांकि, जैद अब इस शो के लिए हामी भरते है या नहीं अभी इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। अभी तक उनके इस शो में पार्टिसिपेट करने की खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है। लेकिन जैद दरबार के बिग बॉस शो में आने की खबरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं। 
1684760447 341390273 614769033563575 11937507312168958 n
आपको बता दें, सलमान अब तक बिग बॉस के 12 सीजन होस्ट कर चुके हैं। पिछली बार बिग बॉस ओटीटी को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था जिसके बाद मेकर्स ने ये तय किया है कि इस बार सलमान खान ही इस शो में ऑडियंस से कनेक्ट करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।