Gauahar Khan ने अपने लाड़ले के लिए बनवाई ये खास नर्सरी, वीडियो शेयर कर दिखाई पहली झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gauahar Khan ने अपने लाड़ले के लिए बनवाई ये खास नर्सरी, वीडियो शेयर कर दिखाई पहली झलक

बॉलीवुड की उम्दा डांसर कही जाने वाली गौहर खान इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल

बॉलीवुड की उम्दा डांसर कही जाने वाली गौहर खान इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस अभी-अभी मां बनी हैं। ऐसे में गौहर इस वक़्त अपना सारा समय अपने बेटे को दे रही हैं। हालांकि गौहर ने अब तक अपने बेटे का फेस तो रिवील नहीं किया हैं। लेकिन मां बनने के बाद पहली बार गौहर अपने बेटे की प्यारी सी नर्सरी की वीडियो साझा की है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। 
1684838647 344812716 1887403351635207 359640872604191431 n
दरअसल गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बेटे की एनिमल-थीम वाली नर्सरी की एक झलक दिखाई है। इसी के साथ उन्होंने इस बारे में बात की है। वीडियो में देखा जा सकता है नर्सरी में कई तरह की लकड़ी और बेंत का इस्तेमाल किया है। बेबी का रूम काफी पीसफुल वाइब्स दे रहा है, जहां किसी को भी सुकून फील हो रहा है।  

 बता दे की इस नर्सरी में सफ़ेद रंग के परदे लगे हुए है जिसपर हरे-हरे पेड़ की पैनिटिंग बनी हुई हैं। ख़ास बात यह है की इस नर्सरी में सारी चीजें लकड़ी की ही बनी हुई हैं, जो इस नर्सरी की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। बता दे की गौहर खान ने खुद अपने बेटे के होने की खबर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी। 
1684838728 345960191 1598848340592826 3952838093141087026 n
यह एक लड़का है, सही मायने में 10 मई 2023 को हमें खुशियों को असली एहसास हुआ है। हमारा धन्य बेटा सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देता है। नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं।
1684838738 344274541 947984332989733 1855652880576672166 n (1)
वही यह खबर सुनकर गौहर और उनके पति जैद को फैंस ने ढेरों शुभकामनाएं भी दी थी। बता दे की निकाह के बाद से गैहर ने परदे से दुरी बना ली हैं। जहां एक्ट्रेस इस वक़्त अपना सारा समय अपने पति और अपने परिवार को दे रही हैं। इसी के साथ गौहर इन दिनों अपने मदरहुड को भी एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।